भागलपुर एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट: हथियारबंद डकैतों ने 2 घंटे तक बरपाया तांडव, 25 लाख कैश और जेवरात लूटे, ड्राइवर-टीटीई को भी नहीं बख्शा
दिल्ली से बिहार जानेवाली भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बुधवार की देर रात हथियारबंद डकैतों ने जमकर लूटपाट की है. खबरों के मुताबिक दो दर्जन से अधिक बदमाशो ने बंदूक की नोक पर यात्रियों से करीब 30 लाख कैश और जेवरात लूट लिए है.
पटना: दिल्ली (Delhi) से बिहार (Bihar) जानेवाली भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (Bhagalpur Express) में बुधवार की देर रात हथियारबंद डकैतों ने जमकर लूटपाट की है. खबरों के मुताबिक दो दर्जन से अधिक बदमाशो ने बंदूक की नोक पर यात्रियों से करीब 25 लाख कैश और जेवरात लूट लिए है. बदमाशो का यह तांडव करीब ढाई घंटे तक चला. इस दौरान विरोध करने पर करीब आधा दर्जन यात्रियों को चाकू मारकर घायल कर दिया. दो यात्रियों को गोली भी मारी. वहीं बार-बार ट्रेन रुकने के कारण मौके पर पहुंचे ड्राइवर और टीटीई को मारा और मोबाइल-पैसा सब छीन लिया.
जानकारी के मुताबिक रात करीब 9 बजे ट्रेन को दकातों ने जमालपुर-किउल रेलखंड के उरैन-धनौरी के बीच डकैतों ने वैक्युम कर गाड़ी को रोका. इसके बाद डकैतों ने दो एसी कोच और तीन स्लीपर कोच को निशाना बनाया. कोच संख्या एस-10, एस-9, एस-8 और AC ए-1, बी-2 कोच में करीब 200 यात्रियों से लूटपाट की गई. डकैतों ने महिलाओं के जेवर उतरवा लिए. रिपोर्ट्स की मानें तो दर्जनों मोबाइल, नकद सहित करीब 25 लाख की लूट की गई है.
पहले से ही तीन घंटे देरी से चल रही ट्रेन को डकैत दो घंटे से ज्यादा समय तक रोककर लूटपाट करते रहे, लेकिन पुलिस के कान में जू तक नहीं रेंगी. ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड और टीटीई सभी दहशत में है. एक ड्राइवर ने बताया कि बार-बार ट्रेन को वैक्युम किया जा रहा था. हम लोग वहां देखने गये, तो हमारे साथ भी मारपीट और लुट हुई. वहीं डकैतों के डर से ट्रेन का ड्राइवर ट्रेन से उतर कर कहीं छिप गया.
वहीं स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही यात्रियों और उनके परिजनों ने रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस से नाराजगी जताई. दरअसल, रेल और जिले पुलिस को ट्रेन में नक्सली हमले की खबर मिली. जिसके कारण स्थानीय पुलिस मौके पर समय से नहीं पहुंच सकी. जिला मुख्यालय से विशेष बल और रेल पुलिस जाने के बाद ही ट्रेन को सुरक्षा में लेकर रवाना किया गया. लेकिन तब तक डकैत अपने मंसूबे में कामयाब होकर फरार हो गए थे. पुलिस मामलें की छानबीन में जुट गई है.