देश में सट्टेबाजी हो सकती है लीगल, लॉ कमीशन ने की सिफारिश

लॉ कमीशन द्वारा अदालत में दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में सट्टेबाजी में पाबन्दी है मगर फिर भी चोरी-छुपे लोग बैटिंग करते है. रिपोर्ट में कहा गया है कि संसद में इसे लेकर कानून बनाया जा सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Dreamstime.com)

नई दिल्ली: देश के लॉ कमीशन ने सट्टेबाजी को लेकर बड़ा सुझाव दिया है. कमीशन ने क्रिकेट समेत सभी खेलों में सट्टेबाजी को लीगल करने की सिफारिश की है. साथ ही यह भी कहा है कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करने के लिए स्रोत के रूप में सट्टेबाजी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन सुझावों के बाद भारत में बैटिंग को लीगल किया गा सकता है. बता दें कि मौजूदा समय में घोड़ों की रेस के आलावा सट्टेबाजी एक गुनाह है और इसके लिए सजा का भी प्रावधान है. मगर फिर भी गैर क़ानूनी तरीके से सट्टेबाजी होती है.

ज्ञात हो कि 2 साल पहले देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने लॉ कमीशन से पूछा था कि क्या भारत में सट्टेबाजी को वैद्य करार दिया जा सकता है. उन्होंने इसके लिए नया कानून तैयार करने को लेकर भी सुझाव तलब किए थे. सुप्रीम कोर्ट द्वारा ये तब कहा गया था जब भारतीय क्रिकेट में जस्टिस लोढा कमिटी की सिफारिशों पर बेंच सुनवाई कर रही थी.

लॉ कमीशन द्वारा अदालत में दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में सट्टेबाजी में पाबन्दी है मगर फिर भी चोरी-छुपे लोग बैटिंग करते है. रिपोर्ट में कहा गया है कि संसद में इसे लेकर कानून बनाया जा सकता है. आयोग ने सट्टेबाजी में शामिल किसी व्यक्ति का आधार या पैन कार्ड भी लिंक करने की और काले धन का इस्तेमाल रोकने के लिए कैशलेस लेन -देन करने की भी सिफारिश की है. आयोग का कहना है कि इन्हें नियमित करके प्रत्यक्ष और परोक्ष करों के दायरे में लाया जाए

आयोग ने कहा है कि यदि सट्टेबाजी ऑनलाइन होगी तो लोग धोखाधड़ी से भी बच जाएंगे और सरकार के पास सभी चीज का ब्यौरा होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Abhishek Sharma: इंस्टाग्राम पर ‘IPL Player Expose’ रील्स का बवाल, महिला यूजर ने अभिषेक शर्मा से चैट का स्क्रीनशॉट किया शेयर

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Live Streaming In India: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\