Bengaluru Violence Latest Updates: बेंगलुरु हिंसा में 60 और लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब तक 206 दंगाई अरेस्ट
बेंगलुरु में हुई हिंसा मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस हर पहलु पर बारीकी से जांच कर रही है. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय नेता को गिरफ्तार किया था. ये नेता सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से जुड़े हैं. इनका नाम है मुजम्मिल पाशा.
नई दिल्ली, 14 अगस्त. बेंगलुरु में हुई हिंसा (Bengaluru Violence)मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस हर पहलु पर बारीकी से जांच कर रही है. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय नेता को गिरफ्तार किया था. ये नेता सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से जुड़े हैं. इनका नाम है मुजम्मिल पाशा. इसी बीच पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए 60 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 206 पहुंच गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), संदीप पाटिल के हवाले से बताया कि बेंगलुरु में 11 अगस्त को हुई हिंसा को लेकर 60 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार नए 60 लोगों में बीबीएमपी पार्षद के पति कलीम पाशा का भी समावेश है. इसके बाद अब कुल गिरफ्तारियां 206 हो गई हैं. यह भी पढ़ें-Bangalore Violence: बेंगलुरु हिंसा के बाद डीजे हल्ली और केजी हल्ली में 15 अगस्त की सुबह तक धारा 144 रहेगा लागू
ANI का ट्वीट-
गौरतलब है कि सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में मंगलवार की रात को हिंसा भड़क उठी थी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही भीड़ ने कांग्रेस विधायक के घर पर हमला बोल दिया था. हिंसक वारदात में 60 पुलिस वाले घायल हुए थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की थी.