Bengaluru: चोरी-छिपे बना था महिलाओं के वीडियो, फिर सोशल मीडिया पर भद्दे कैप्शन के साथ अपलोड; पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेंगलुरु में एक 26 वर्षीय युवक गुरदीप सिंह को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह महिलाओं के सार्वजनिक स्थलों पर चोरी-छिपे वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करता पाया गया.

Representational Image | Pixabay

बेंगलुरु में एक 26 वर्षीय युवक गुरदीप सिंह को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह महिलाओं के सार्वजनिक स्थलों पर चोरी-छिपे वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करता पाया गया. आरोपी ने मॉल, बस और मेट्रो स्टेशन जैसी जगहों पर महिलाओं को निशाना बनाया और उनकी अनुमति के बिना वीडियो बनाए. यह मामला तब सामने आया जब एक महिला ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो देखकर पुलिस को टैग कर शिकायत की. महिला ने बताया कि वीडियो में आपत्तिजनक कैप्शन डाले गए थे और यह किसी अजनबी ने बिना इजाजत शूट किया था. इसके बाद बनशंकरी पुलिस स्टेशन ने स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया.

पुलिस ने बताया कि गुरदीप सिंह, जो KR पुरम का निवासी है और होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट है, इस समय बेरोजगार है. वह महिलाओं के वीडियो बनाकर उन्हें फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए शेयर करता था. उसके मोबाइल और अन्य डिवाइस जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 78 (स्टॉकिंग) और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने वीडियो सोशल मीडिया और प्राइवेट चैट ग्रुप्स में शेयर किए थे.

और भी महिलाएं हो सकती हैं शिकार

सब-इंस्पेक्टर प्रवीण होसुर ने बताया कि यह संभव है कि और भी महिलाएं इस युवक की हरकत का शिकार हुई हों. उन्होंने अपील की कि अगर किसी को इस तरह का अनुभव हुआ है तो वह आगे आकर शिकायत दर्ज करें.

आपकी निजता सबसे पहले

यह घटना हमें इस बात की याद दिलाती है कि डिजिटल युग में भी निजता की सुरक्षा सबसे अहम है. सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट के पीछे किस तरह की मानसिकता काम करती है, यह बेहद चिंताजनक है. पुलिस की तत्परता से आरोपी को पकड़ा गया, लेकिन जरूरत है कि महिलाएं सतर्क रहें और ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत दर्ज करें.

Share Now

\