Office Space in India: बेंगलुरू में है देश का सबसे अधिक ऑफिस स्पेस, 2030 तक इस रिकॉर्ड को छू लेगा IT सिटी

बेंगलुरू देश के सभी अन्य शहरों को पीछे छोड़ते हुए भारत का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय बाजार (Office Market) बन गया है. शहर में कार्यालय की जगह दोगुनी से भी ज़्यादा हो गई है.

Representational Image | Pixabay

बेंगलुरू देश के सभी अन्य शहरों को पीछे छोड़ते हुए भारत का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय बाजार (Office Market) बन गया है. शहर में कार्यालय की जगह दोगुनी से भी ज़्यादा हो गई है, जो 2013 में 100 मिलियन वर्ग फ़ीट से बढ़कर जून 2024 तक 223 मिलियन वर्ग फ़ीट से ज़्यादा हो गई है, जिससे यह भारतीय शहरों में सबसे ज़्यादा शेयर वाला शहर बन गया है.

भारत की तकनीकी राजधानी बेंगलुरू के बाद यह शेयर दिल्ली-एनसीआर में 158 मिलियन वर्ग फ़ीट, मुंबई में 141 मिलियन वर्ग फ़ीट और हैदराबाद में 124 मिलियन वर्ग फ़ीट है.

सीबीआरई-सीआईआई की संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया है कि जून 2024 तक भारत में कुल कार्यालय की जगह 880.7 मिलियन वर्ग फ़ीट थी.

रियल एस्टेट परामर्श फर्म सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की बुधवार को जारी एक संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार, रियल्टी बाजार के इस खंड में पहले से ही अपना नेतृत्व स्थापित कर चुका बेंगलुरु 2030 तक 330-340 मिलियन वर्ग फुट के कार्यालय स्थान स्टॉक को छूने के लिए तैयार है.

Share Now

\