बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने 66 वर्षीय एक दक्षिण अफ्रीकी (South African) नागरिक को फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (RT-PCR Report) मुहैया कराने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित दक्षिण अफ्रीकी एक पांच सितारा होटल में क्वारंटाइन हो गया था. वह अधिकारियों के सामने एक नकली आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट पेश कर अपने देश भागने में सफल रहा. Omicron Scare: देश में कोरोना का नया वेरिएंट को लेकर बढ़ी टेंशन, कर्नाटक में ओमिक्रॉन का एक और मामला सामने आया
पुलिस के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के स्वामित्व वाली बेंगलुरु स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों और एक प्राइवेट लैब के दो स्टाफ सदस्यों को फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
दक्षिण अफ्रीकी नागरिक फर्जी रिपोर्ट दिखाकर दुबई के रास्ते अपने देश भाग गया. केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (केआईएएल) पर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के आधार पर जांच करने वाली हाई ग्राउंड पुलिस ने प्राइवेट लैब कर्मचारियों से पूछताछ की. हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने दो अन्य लोगों के नामों का खुलासा किया.
दक्षिण अफ्रीकी 20 नवंबर को बेंगलुरु आया था. वह केआईएएल हवाईअड्डे पर हुई जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था. बाद में, उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए. उसे रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन हो जाने को कहा गया था.
उसने अपने दो कर्मचारियों से संपर्क किया था और बदले में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के पास एक प्राइवेट लैब से संपर्क किया था. उसने लैब तकनीशियनों को रिश्वत दी और एक स्वस्थ व्यक्ति के साथ दक्षिण अफ्रीका के स्वाब के नमूनों की अदला-बदली की. उन्होंने 26 नवंबर तक फर्जी निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट तैयार कर ली थी.
अगले ही दिन उसने नकली आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होटल और हवाईअड्डा अधिकारियों को सौंप दी और दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरी. 2 दिसंबर को उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आई, जिसमें उसे ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया था.
दक्षिण अफ्रीकी नागरिक के सभी 24 प्राथमिक संपर्को और 240 माध्यमिक संपर्को का पता लगाया गया है और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों ने जांच के लिए नमूने लिए हैं. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.