Video: नाशिक में हरिहर गढ़ के पास पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला, 20 से 25 लोग घायल, वीडियो आया सामने
नाशिक जिले के हरिहर गढ़ के शितकडा वाटरफॉल के पास रॅपलिंग के लिए गए हुए पर्यटकों पर मधुमक्खियों के झुंड से हमला कर दिया. इस हमले में 20 से 25 लोग घायल होने की जानकारी सामने आई है.
Video: नाशिक जिले के हरिहर गढ़ के शितकडा वाटरफॉल के पास रॅपलिंग के लिए गए हुए पर्यटकों पर मधुमक्खियों के झुंड से हमला कर दिया. इस हमले में 20 से 25 लोग घायल होने की जानकारी सामने आई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है की लोग नदी के किनारे नीचे अपना चेहरा छुपाकर बैठे हुए है.
जानकारी के मुताबिक़ इगतपुरी , त्र्यंबकेश्वर तहसील के जंगलों में 350 की उंचाई का शितकडा वाटरफॉल है. कल्याण की एक संस्था के माध्यम से पिछले तीन महीनो से जंगलों में साहसिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में एक ग्रुप को संस्था की ओर से लेकर जाया गया था. इस ग्रुप में कल्याण, गुजरात और दक्षिण के कुछ लोग शामिल थे. ये भी पढ़े:Video: मानसिक रूप से बीमार शख्स सीधे एक्सप्रेस ट्रेन की छत पर चढ़ा, रेलवे पुलिस ने उतारा नीचे, नाशिक के नांदगांव रेलवे स्टेशन की घटना
पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला
पर्वतारोहियों का ये ग्रुप रविवार दोपहर को वाटरफॉल पर पहुंचा था. इसी दौरान रॅपलिंग की तैयारियां शुरू थी और आयोजकों ने निरिक्षण के लिए ड्रोन उड़ाया. इसी दौरान मधुमक्खी के एक बड़े छत्ते से मधुमक्खियां उड़ी और इन लोगों पर हमला कर दिया. इस दौरान लोगों ने इधर उधर न भागते हुए सभी जमीन पर बैठ गए. काफी देर तक परिसर में मधुमक्खियां घूम रही थी.
इस दौरान ग्रुप में शामिल लोगों को बचाने के लिए प्रशिक्षक जयस्वार ने काफी प्रयास और मार्गदर्शन भी किया. लोगों को बचाने के दौरान उनको भी मधुमक्खियों ने डंक मारा. इस घटना में काफी लोग थोड़े बहुत घायल हुए है.