Bareilly: ज्ञानवापी मामले पर 'जेल भरो' का आह्वान! हिरासत में लिए गए मौलाना तौकीर रजा, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश: बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल, बरेली शरीफ के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में लिया. उन्होंने ज्ञानवापी मामले पर 'जेल भरो' का आह्वान किया था.

मौलाना तौकीर रजा खान के समर्थकों द्वारा उनके समर्थन में सड़क पर भीड़ उमड़ने के बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. गुरुवार को तौकीर रजा खान ने कहा कि वह विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान के विरोध में खुद को गिरफ्तारी देंगे, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमानों को जानबूझकर वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद पर अपना दावा छोड़ देना चाहिए. क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है क्योंकि बरेली की सीमा उत्तराखंड से लगती है, जहां गुरुवार शाम को हलद्वानी में सांप्रदायिक झड़पें हुईं.