पश्चिम बंगाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां रविवार रात एक 47 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक अहमदाबाद में अपनी पत्नी के साथ एक वीडियो कॉल पर बात कर रहा था तभी वह फांसी के फंदे से झूल गया. उस व्यक्ति की पहचान प्रसून बनर्जी के रूप में हुई. वह कोलकाता में एक बैंकर के रूप में कार्य करते थे. Air Hostess Suicide: 27 साल की एयर होस्टेस ने चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉल पर खुद को जान से मारने की धमकी दी थी. तड़के करीब सवा तीन बजे उसने एक बार फिर जान देने की बात कही. महिला ने तुरंत पुलिस और कुछ पड़ोसियों को फोन किया. हालांकि समय पर मदद नहीं पहुंच सकी. घर पहुंचने पर पुलिस ने सुसाइड नोट के साथ एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पाया और उसे एमआर बांगुर अस्पताल ले गए, जहां उसे सुबह 5:35 बजे मृत घोषित कर दिया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी अपर्णा बनर्जी के साथ बात करते हुए अपने लिविंग रूम की छत से लगे हुक से नायलॉन की रस्सी से फांसी लगा ली. पुलिस ने कहा कि व्यक्ति के दोस्तों और रिश्तेदारों ने उन्हें बताया कि निजी और पारिवारिक मुद्दों को लेकर बनर्जी पर काफी मानसिक दबाव था. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और सभी एंगल से जांच की जा रही है.