Bank Strike: भारत बंद के दौरान 8 जनवरी को हड़ताल पर रह सकते हैं बैंक कर्मचारी, एटीएम सेवा पर भी पड़ सकता है असर
बैंक से जुड़े आपके काम बुधवार यानी 8 जनवरी 2020 को लटक सकते हैं. ऐसी खबर है कि बुधवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते है. जिसके चलते कई बैंक शाखाओं और एटीएम में सेवाएं पर कल असर हो सकता है क्योंकि हजारों बैंक कर्मचारियों ने 8 जनवरी को एक दिन की हड़ताल पर जानें की चेतावनी दी है. बताना चाहते है कि 5 कर्मचारी यूनियनों के एक ग्रुप द्वारा बैंक हड़ताल, दूसरे द्वारा समर्थित बैंक हड़ताल 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा दिए गए भारत बंद का हिस्सा है.
Bank Strike. बैंक से जुड़े आपके काम बुधवार यानी 8 जनवरी 2020 को लटक सकते हैं. ऐसी खबर है कि बुधवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते है. जिसके चलते कई बैंक शाखाओं और एटीएम में सेवाएं पर कल असर हो सकता है क्योंकि हजारों बैंक कर्मचारियों ने 8 जनवरी को एक दिन की हड़ताल पर जानें की चेतावनी दी है. बताना चाहते है कि 5 कर्मचारी यूनियनों के एक ग्रुप द्वारा बैंक हड़ताल, दूसरे द्वारा समर्थित बैंक हड़ताल 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा दिए गए भारत बंद का हिस्सा है.
शाखाओं और एटीएम में चलने वाली बैंकिंग सेवाओं पर असर कई जगहों पर देखने को मिल सकता है क्योंकि कर्मचारी और यूनियन के नेताओं ने अपने सदस्यों को कल काम से दूर रहने का निर्देश दिया हुआ है. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन (AIBOC) ने एक सर्कुलर जारी कर सदस्यों से मांग की है कि वे कल कोई चाभी न मांगें और न ही स्वीकार करें। उन्हें किसी भी तरह के ऑफिशियल काम करने की बजाय विरोध में शामिल होने के लिए कहा गया है. यह भी पढ़े-Bharat Bandh on January 8: जल्द निपटा ले अपने जरुरी काम, बुधवार को कई बैंको की हड़ताल, ट्रेड यूनियन ने किया है बंद का ऐलान
वही हड़ताल को लेकर भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आयी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि चूंकि हड़ताल में भाग लेने वाले यूनियनों में बैंक कर्मचारियों की सदस्यता बहुत ही कम है, इसलिए बैंक के कामकाज पर इसका कम असर पड़ेगा.
दूसरी ओर तरफ बैंक ऑफ बड़ौदा को आशंका है कि कल बैंक की हड़ताल के चलते इसकी शाखाओं में कामकाज प्रभावित हो सकता है. हालांकि नेटबैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की संभावना नहीं है. हड़ताल के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ऑनलाइन एनईएफटी ट्रांसफर को न केवल फ्री कर दिया गया है, बल्कि अब 24x7 ऑनलाइन फंड ट्रांसफर किया जा सकता है.
ज्ञात हो कि बैंक यूनियन कल की हड़ताल में न केवल एकजुटता के साथ शामिल हो रहे हैं, बल्कि बैंकिंग सुधारों और पीएसयू बैंकों के मेगा विलय का विरोध भी कर रहे हैं.