नई दिल्ली, 1 जून: बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) ने शनिवार को तीन सरकारी बैंकों ‘भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) और इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) पद के लिये क्रमश: अश्विनी भाटिया (Ashwini Bhatia), एमवी राव (M.V Rao) और पी पी सेनगुप्ता के नामों की सिफारिश की. भाटिया और सेनगुप्ता अभी एसबीआई में उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) हैं, जबकि राव केनरा बैंक में कार्यकारी निदेशक हैं.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ब्यूरो के सदस्यों ने भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक और इंडियन ओवरसीज बैंक तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के एमडी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद के लिये 30 मई को 20 उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया. भाटिया को पी के गुप्ता के स्थान पर नियुक्त किया जायेगा, जो 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गये.
यह भी पढ़ें: कोविड-19 को लेकर भारत सरकार की जंग, पीएम राहत कोष में SBI के 2.5 लाख कर्मचारी करेंगे 100 करोड़ रुपये की मदद
राव सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एमडी पल्लव महापात्रा की जगह लेंगे, जो अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होंगे. सेनगुप्ता इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी एवं सीईओ कर्णम सेकर की जगह लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे. इनकी नियुक्ति पर फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति करेगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)