Bangalore: पुलिस कर रही सॉफ्टवेयर इंजीनियर से दुष्कर्म करने वाले उद्योगपति की तलाश
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु, 13 अगस्त : कर्नाटक पुलिस तमिलनाडु के एक उद्योगपति की तलाश में जुटी है, जिसने एक बिजनेस मीटिंग के बहाने होटल के कमरे में बुलाकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से कथित तौर पर दुष्कर्म किया. 35 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद से उद्योगपति फरार बताया जा रहा है. उसे पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है.

शिकायतकर्ता महिला के अनुसार, एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन के डेवलपमेंट के बारे में चर्चा के संबंध में आरोपी उद्योगपति ने 6 अगस्त को बेंगलुरु के एक लग्जरी होटल में बुलाया था. महिला ने बताया कि आरोपी उद्योगपति उसका दूर का रिश्तेदार है. वह बिना किसी शक के उससे अकेले मिलने गई थी. जब वह होटल के कमरे में पहुंची तो आरोपी ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने 10 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जब तक पुलिस ने जांच शुरू की, तब तक आरोपी तमिलनाडु भाग चुका था. यह भी पढ़ें :Noida: नाले की सफाई के दौरान लेंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत, कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार, महिला इस समय एक फिल्म के लिए टेक्नीशियन के रूप में काम कर रही है. पुलिस ने बताया कि महिला को अपना सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन लॉन्च करने के लिए वित्तीय मदद की जरूरत है. पीड़िता ने आरोपी उद्योगपति को अपने एप की जानकारी दी और सहयोग मांगा. पुलिस ने कहा कि उद्योगपति ने उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस की टीमों ने जांच शुरू कर दी है.