COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई के बाद पुणे में सार्वजनिक और निजी स्थानों पर होली मनाने पर रोक
होली 2021 (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र के पुणे जिले में सार्वजनिक स्थलों पर होली (Holi) के समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुणे के जिला प्रशासन ने बुधवार को कहा कि संक्रमण के प्रतिदिन सामने आ रहे मामलों को देखते हुए सार्वजनिक और निजी स्थल पर होली समारोहों पर प्रतिबंध रहेगा. जिला कलेक्टर राजेश देशमुख ने एक आदेश में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के मद्देनजर होटल, रिजॉर्ट और ग्रामीण इलाकों जैसे सार्वजनिक स्थान और आवासीय परिसरों में होली समारोहों पर पाबंदी लगाई गई है.

पुणे नगर निकाय ने भी रिजॉर्ट, होटल और खुले स्थानों व आवासीय परिसरों में समारोहों पर प्रतिबंध लगाया है. इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने भी बुधवार को कहा कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सार्वजनिक तौर पर होली मनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह भी पढ़े: हरियाणा में COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का बड़ा फैसला, सार्वजनिक होली पर रोक

गृह तथा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया, “हरियाणा सरकार ने कोरोना के मद्देनजर होली का त्योहार सार्वजनिक तौर पर मनाने पर रोक लगाई है. इस वर्ष होली का त्योहार 29 मार्च को है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)