नागपुर: संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू की हर कोई तारीफ कर रहा है. यह फिल्म अब तक लगभग सभी फिल्मों का रिकार्ड तोड़ते हुए नजर आ रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपने बीजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर इस फिल्म को देखा. संजू फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म की तारीफ़ करने के साथ-साथ संजय दत्त का भी तारीफ की. गडकरी का कहना है कि संजय दत्त बेकसूर है, यह बात स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे भी उनसे बातचीत के दौरान कह चुके हैं.
गडकरी रविवार को एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए नागपुर आए हुए थे. उन्होंने इस प्रोग्राम के दौरान संजू फिल्म की जहा तारीफ़ की वही उन्होंने मीडिया पर बातों ही बातों पर निशाना साधते हुए कहा कि मिडिया ने संजय दत्त की जिंदगी किस तरह से बर्बाद किया. इसलिए मैं मीडिया कर्मीयों से हमेशा कहता हूं कि किसी को अपनी जिंदगी बनाने में एक लम्बा वक्त लग जाता है. लेकिन जिन्दगी बिगड़ने में ज्यादा समय नही लगता है. इसलिए किसी के बारे में कुछ दिखाने या फिर लिखने से पहले मीडियाकर्मियों पूरी तरह से सभी पहलुओं की जांच पड़ताल कर लेना चाहिए.
बता दें कि फिल्म अभिनेता संजय दत्त को 1993 में मुंबई ब्लास्ट के दौरान अवैध तरीके से एके 56 रायफल रखने के आरोप में टाडा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद वह 18 महीनों जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए थे. जिसके बाद मुंबई के टाडा कोर्ट में चले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संजू को हथियार रखने के आरोप में दोषी ठहराते हुए 6 साल की सजा सुनाई थी.
संजय अपनी सजा पूरी कर चुके हैं और अभी फिल्मों में बिजी है.