बालाकोट एयर स्ट्राइक: IAF चीफ बीएस धनोआ ने पाकिस्तान के दावों को बताया झूठा, कहा- हमने पाकिस्तानी विमान को अपने एयरस्पेस में घुसने नहीं दिया

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि पाकिस्तान हमारे हवाई क्षेत्र में नहीं आया था. हमारा उद्देश्य आतंकी शिविरों पर हमला करना था और उनका लक्ष्य हमारी सेना के ठिकानों को निशाना बनाना था. हमने अपना सैन्य उद्देश्य हासिल किया. उनमें से किसी ने भी लाइन ऑफ कंट्रोल को पार नहीं किया.

बीएस धनोआ (Photo Credits: ANI)

भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ (BS Dhanoa) ने बालाकोट हवाई हमले (Balakot Air Strike) को लेकर सोमवार को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) हमारे हवाई क्षेत्र में नहीं आया था. हमारा उद्देश्य आतंकी शिविरों पर हमला करना था और उनका लक्ष्य हमारी सेना के ठिकानों को निशाना बनाना था. हमने अपना सैन्य उद्देश्य हासिल किया. उनमें से किसी ने भी लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार नहीं किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र (Airspace) को बंद कर दिया है जो उनकी समस्या है. हमारी अर्थव्यवस्था जीवंत है और हवाई यातायात उसका बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और आपने देखा है कि वायु सेना ने हमारे नागरिक हवाई यातायात (Civil Air Traffic) को कभी नहीं रोका है.

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बताया कि 27 फरवरी 2019 को हमने श्रीनगर के हवाई क्षेत्र को 2-3 घंटे के लिए रोक दिया था, जबकि बाकी हिस्सों को लेकर पाकिस्तान से कोई तनाव की बात नहीं थी, क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था उनसे बड़ी और अधिक मजबूत है. करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि हमारे हमले का उद्देश्य अपने संकल्प और क्षमता को दिखाना था. यह भी पढ़ें- Operation Bandar: वायुसेना के जिस बालाकोट एयर स्ट्राइक से कांप उठा था पाकिस्तान, उसका कोड नेम था 'ऑपरेशन बंदर'

देखें वीडियो-

बता दें कि करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय वायुसेना ने सोमवार को ग्वालियर हवाई अड्डे को एक युद्ध थिएटर में तब्दील कर दिया है जिसमें साल 1999 में हुए अभियान की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का नाटकीय रूपांतरण पेश किया गया है. इस आयोजन के मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ रहे.

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने रखा 338 रनों का टारगेट, डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां पहली पारी का स्कोरकार्ड

Daryl Mitchell New Milestone: डेरिल मिचेल ने रचा नया इतिहास, टीम इंडिया के खिलाफ अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं किया ये अनोखा कारनामा

\