Corona Vaccine: बैजल ने दिल्ली सरकार की एजेंसियों को कोविड टीकाकरण अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को डीडीएमए की बैठक में दिल्ली सरकार की सभी संबद्ध एजेंसियों को कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया .
नयी दिल्ली, 7 जनवरी : उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने बुधवार को डीडीएमए की बैठक में दिल्ली सरकार की सभी संबद्ध एजेंसियों को कोरोना वायरस (Corona virus) टीकाकरण अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया. बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की 15वीं बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद थे.
दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से जूझ रहे इससे कम उम्र के लोगों सहित प्राथमिकता वाली श्रेणी के 51 लाखा लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Vaccine: आपको कब मिलेगा कोविड-19 का टिका, पढ़े विस्तार से
उपराज्यपाल ने बैठक के बाद ट्वीट कर कहा कि स्वास्थ्य विभाग और सभी संबंधित एजेंसियों को दिल्ली में टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ घनिष्ठ समन्वय से काम करने का निर्देश दिया गया है.