Ethiopian Airlines: मुंबई एयरपोर्ट पर इथोपियन एयरलाइंस के विमान में लगी आग, पार्सल लोडिंग के समय भड़की चिंगारी; बाल-बाल बचे सैकड़ो यात्री

बई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इथियोपियाई एयरलाइंस की मुंबई-अदीस अबाबा उड़ान में लादे जाने से पहले ज्वलनशील रसायन से भरे बैग में आग लगने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह घटना शुक्रवार सुबह हुई.

Photo- X/@flyethiopian

Ethiopian Airlines: मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इथियोपियाई एयरलाइंस की मुंबई-अदीस अबाबा उड़ान में लादे जाने से पहले ज्वलनशील रसायन से भरे बैग में आग लगने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह घटना शुक्रवार सुबह हुई. सहार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर बैग ले जा रहे पश्चिम बंगाल के नडियाल निवासी समीर नारायणचंद्र विश्वास (31) को नंदन दिनेश यादव (26), सुरेश सुब्बा सिंह (46), विश्वनाथ बालसुब्रमण्यम सेनजुंधर (37) और अखिलेश गजराज यादव (37) के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में नवीन शर्मा वांछित है, जिसके ‘कांगो’ में होने का संदेह है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जब विमान में सामान लादा जा रहा था, तो एक बैग से धुआं निकलता देखा गया, जिसने जल्द ही आग पकड़ ली, लेकिन उसे तुरंत बुझा दिया गया.

ये भी पढें: Brazil Plane Crash: ब्राजील में फिर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पांच लोगों की मौत; VIDEO

मुंबई एयरपोर्ट पर इथोपियन एयरलाइंस के विमान में लगी आग

बिश्वास को हिरासत में लेकर पुलिस थाने में पूछताछ की गई. उसने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि नंदन यादव नामक व्यक्ति ने उसे यह बैग दिया था, जिसे ‘कांगो’ में नवीन शर्मा को सौंपना था. इसके बाद यादव और लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मचारियों सहित तीन अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि बैग में 10 किलोग्राम ज्वलनशील पदार्थ था, जिसमें से आधा तरल रूप में था और शेष पाउडर के रूप में था. उन्होंने बताया कि इसकी वास्तविक प्रकृति का पता लगाने के लिए इसे फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि बिश्वास और अन्य को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम, 1982 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. उड़ान में ज्वलनशील पदार्थ ले जाने के उद्देश्य की भी जांच की जा रही है.

इथियोपियाई एयरलाइंस ने भी इस घटना पर एक बयान जारी किया. उसने कहा, “सोलह अगस्त की सुबह, मुंबई हवाई अड्डे पर रैम्प क्षेत्र में ईटी641 (मुंबई-अदीस अबाबा) के लिए चेक-इन किये गये सामान को ले जा रहे एक बैगेज कंटेनर में आग देखी गयी. यह घटना उस समय हुई जब कंटेनर को बैगेज ‘मेकअप’ क्षेत्र से विमान तक ले जाया जा रहा था. हवाई अड्डा सुरक्षा और अग्निशमन दल ने तुरंत कदम उठाये और सभी आवश्यक सुरक्षा प्रक्रियाओं के साथ आग पर काबू पा लिया. प्रभावित कंटेनर और बैगेज की जांच मुंबई हवाईअड्डे के अधिकारियों द्वारा की जा रही है.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\