बड़ा बिजनेस 6 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जीतने वाली पहली दक्षिण पूर्व एशियाई कंपनी बनी
एड-टेक स्टार्टअप बड़ा बिजनेस ने इस्कॉन के सहयोग से यूट्यूब पर लीडरशिप लेसन वीडियो के सर्वाधिक लाइव दर्शकों का एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है. यह वीडियो 'बिजनेस योग विद भगवद गीता' पर एक लाइवस्ट्रीमिंग वेबिनार था, जिसे 20 जून को मोटिवेशनल स्पीकर, बड़ा बिजनेस के फाउंडर और सीईओ विवेक बिंद्रा द्वारा आयोजित किया गया था.
एड-टेक स्टार्टअप बड़ा बिजनेस (Bada Business) ने इस्कॉन (ISKCON) के सहयोग से यूट्यूब पर लीडरशिप लेसन वीडियो के सर्वाधिक लाइव दर्शकों का एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है. यह वीडियो 'बिजनेस योग विद भगवद गीता' पर एक लाइवस्ट्रीमिंग वेबिनार था, जिसे 20 जून को मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेस कोच और बड़ा बिजनेस के फाउंडर और सीईओ विवेक बिंद्रा द्वारा आयोजित किया गया था. इस सीधे प्रसारण को एक समय पर एक साथ 1,55,449 लोगों ने देखा. जो इस श्रेणी के पहले के वर्ल्ड रिकॉर्ड से 100 गुना अधिक है. इस जीत के साथ, बड़ा बिजनेस दो साल से भी कम समय के भीतर लगातार 6 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स उपलब्धियों के साथ सम्मानित होने वाली पहली दक्षिण पूर्व एशियाई कंपनी बन गई है.
इस लाइव वेबिनार में अकेले भारत के लगभग 5,00,000 युवाओं ने भाग लिया. अपलोड किए गए इवेंट वीडियो को अब तक 2.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे लगभग 2,00,000 लाइक्स मिल चुके हैं, और हजारों दर्शकों ने वेबिनार के लिए इस्कॉन और बड़ा बिजनेस के प्रति आभार व्यक्त किया है.
Key Highlights
- व्यूज: 2,971,439
- रीच: 27.1 Mn
- टोटल मैसेज: 186,919
- टोटल पीक करंट व्युवर्स: 155,449 (पिछले रिकॉर्ड के 100 गुना से अधिक)
- टोटल घंटे: 664,040
COVID-19 के चलते लाखों युवा भविष्य में बिजनेस को लेकर असमंजस में हैं. वे तनावग्रस्त और चिंतित हैं. इसलिए इस कार्यक्रम को डिजाइन किया गया था और इसका उद्देश्य गीता से सीखकर युवाओं को प्रेरणा प्रदान करना था, और उन्हें अपने नए बिजनेस को शुरू करके आत्मनिर्भर होने के लिए भी प्रेरित करना था.
इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, बड़ा बिजनेस के फाउंडर और CEO, डॉ विवेक बिंद्रा ने कहा, "बड़ा बिजनेस में हमारा ध्यान हमेशा भारत में एक मजबूत उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने में मदद करने के इच्छुक एंटरप्रेन्योर, सोलोप्रेन्योर और वांटप्रेन्योर तक पहुंचने का रहा है."
'बिजनेस योग विद भगवद गीता' एक ही दृष्टि से उपजा है और इसका उद्देश्य युवाओं को दिन-प्रतिदिन के जीवन और व्यावसायिक चुनौतियों को हल करने में मदद करने के लिए भगवद गीता के श्लोकों से निकाले गए वैज्ञानिक और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है. इसलिए, इसके लिए प्रतिष्ठित गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित होना हमारे लिए और भी खुशी की बात है; यह 2 साल से भी कम समय में हमारी लगातार छठी जीत है. हम इस वेबिनार को संभव बनाने के लिए अपने निरंतर भागीदार इस्कॉन का भी आभार व्यक्त करना चाहते हैं.
इस अवसर पर बड़ा बिजनेस की टीम को बधाई देते हुए इस्कॉन के नेशनल कम्युनिकेशन डायरेक्टर युधिष्ठिर गोविंद दास ने कहा, "हमें इस पहल के लिए बड़ा बिजनेस के साथ साझेदारी करने पर गर्व है. दोनों विषयों, भगवद गीता और बिजनेस लीडरशिप स्किल्स पर डॉ बिंद्रा की कमान के कारण वेबिनार बेहद शानदार था." उन्होंने भगवद गीता के श्लोकों के सही मायने बताए और दिन-प्रतिदिन के जीवन और व्यावसायिक चुनौतियों के आधार पर इसकी शब्द-दर-शब्द व्याख्या की.
उन्होंने कहा, "इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि इस वेबिनार में दर्शकों की भारी भीड़ जुटी और दर्शक पूरे समय तक स्क्रीन पर रहे. हम कामना करते हैं कि डॉ. बिंद्रा आगे भी ऐसी ही जीत हासिल करें." वेबिनार का आयोजन इस्कॉन के संस्थापक भक्तिवेदांत श्रील प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर किया गया था.