Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 5 और गिरफ्तार, तुर्की में बनी पिस्टल से हत्या की आशंका

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में शुक्रवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया जिससे इस सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या नौ हो गई.

Baba Siddique (img: ANI)

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में शुक्रवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया जिससे इस सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या नौ हो गई. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विशेष सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने पनवेल और पड़ोसी रायगढ़ जिले के कर्जत में छापे मारे और अपराध से संबंधित साजिश तथा इसे अंजाम देने के लिए इन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बेटे जिशान सिद्दीकी का भावुक पोस्ट, मेरा परिवार टूट गया...

पुलिस ने बताया कि आरोपी नितिन सप्रे को डोंबिवली से, रामफुल चंद कनौजिया को पनवेल से, संभाजी किशोर पारधी, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे और चेतन पारधी को अंबरनाथ से गिरफ्तार किया गया है. नितिन सप्रे मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर के कॉन्टेक्ट में था.

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के भी संपर्क में थे, जिस पर सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. विस्तृत जांच जारी है.’’

तुर्की में बनी पिस्टल से किया गया मर्डर

पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या में संभवतः तुर्की में बनी 7.62 एमएम की टिसास पिस्टल का इस्तेमाल किया गया. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने हथियार चलाने का अभ्यास कहां किया था.

12 अक्टूबर को हुई वारदात

बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के निकट गोली मार दी गई थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कांग्रेस से NCP में शामिल हुए बाबा सिद्दीकी की कुछ समय बाद निकटवर्ती लीलावती अस्पताल में मौत हो गई थी. पहले गिरफ्तार किए गए चार लोगों में दो कथित शूटर भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस और राहगीरों ने घटनास्थल पर ही पकड़ लिया था.

Share Now

संबंधित खबरें

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Mumbai Local Train Update: नए साल पर मुंबईकरों को CR का बड़ा तोहफा, 26 जनवरी से हार्बर लाइन पर फिर दौड़ेंगी AC लोकल ट्रेनें, चेक टाइम

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\