Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बेटे जिशान सिद्दीकी का भावुक पोस्ट, मेरा परिवार टूट गया...
Baba Siddique and Zeeshan Siddique | Instagram

मुंबई: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने न्याय की मांग की है. जीशान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भावुक संदेश में कहा कि उनके पिता की हत्या को राजनीतिक मुद्दा न बनाया जाए और उनके परिवार को न्याय मिलना चाहिए. जीशान ने लिखा, "मेरे पिता ने गरीब और निर्दोष लोगों की जान और घरों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई. आज मेरा परिवार टूट गया है, लेकिन उनकी मौत को राजनीतिक रूप से इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए और न ही इसे व्यर्थ जाने दिया जाए. मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए!"

Baba Siddique Murder: तीन महीने पहले रची गई थी बाबा सिद्दीकी के मर्डर की साजिश, शूटर्स ने किया स्नैपचैट और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल.

बाबा सिद्दीकी की हत्या ने मुंबई और राजनीतिक हलकों में गहरा असर छोड़ा है. बाबा सिद्दीकी एक जाने-माने नेता थे. जीशान ने अपने पिता के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके पिता ने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम किया और उनका जीवन लोगों की भलाई में समर्पित रहा.

न्याय की मांग करते हुए जीशान ने अपने संदेश में स्पष्ट रूप से कहा कि वह और उनका परिवार अपने पिता की हत्या के दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस दुखद घटना का राजनीतिक फायदा उठाने के बजाय सच्चाई और न्याय के लिए समर्थन दें.

जिशान सिद्दीकी का पोस्ट

बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से मुंबई में डर का माहौल है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़े लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट से ली थी. साथ ही उन्होंने सलमान खान को वार्निंग भी दी थी.

तीन महीने पहले रची गई हत्या की साजिश

मुंबई पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश तीन महीने पहले रची गई थी. आरोपियों ने कई बार सिद्दीकी की घर की रेकी भी की थी. मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या की पूरी साजिश पुणे में रची गई थी.