Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद आज उनको मुंबई के मरीन लाइंस के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा. उनके अंतिम दर्शन के लिए नेताओं के साथ ही फ़िल्मी सितारों का पहुंचना शुरू हो गया है. अब से कुछ समय पहले उनके करीबी दोस्त फिम अभिनेता सलमान खान, समेत कुछ अन्य फ़िल्मी सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके बांद्रा पाली हिल आवास पहुंचे. वहीं शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे, के अलावा पूर्व क्रिकेटर और राजनेता अजहरूद्दीन उनके आवास पहुंचे.
फिलहाल बाबा सिद्दीकी के अनितं दर्शन के लिए नेताओं के साथ ही फ़िल्मी सितारों और उनके चाहने वालों के साथ ही पार्टी के कार्यकता समेत पदाधिकारियोंका पहुचना शुरू है. यह भी पढ़े: Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और आरोपी का नाम आया समाने, नाम है मोहम्मद जीशान अख्तर
बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे सलमान खान:
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Actor Salman Khan leaves from Baba Siddique's residence pic.twitter.com/RvYB61ndJD
— ANI (@ANI) October 13, 2024
बाबा सिद्दीकी के घर पहुंची मंत्री अदिति तटकरे :
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Minister Aditi Tatkare reaches Baba Siddique's residence pic.twitter.com/p1x0Pgp2VR
— ANI (@ANI) October 13, 2024
अजहरुद्दीन पहुंचे बाबा सिद्दीकी के घर:
#WATCH | Congress leader Mohammad Azharuddin arrived at the residence of Baba Siddique in Bandra, Mumbai pic.twitter.com/7sqOKrgYU8
— ANI (@ANI) October 13, 2024
महाराष्ट्र के कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल:
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर महाराष्ट्र के कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल उठने लगे हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी), शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि जब महाराष्ट्र में राजनेता तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा की तो कल्पना करना भी व्यर्थ है.
सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे सरकार को घेरा:
शिवसेना (यूबीटी) के लोकसभा सांसद अरविंद सावंत ने कहा, “जिस तरह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, उससे साफ जाहिर होता है कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. ताज्जुब की बात है कि धमकी मिलने के बाद उनकी (बाबा सिद्दीकी) सुरक्षा बढ़ाई गई थी. इसके बावजूद उन पर पांच राउंड फायरिंग कर दी गई.