'Baba Ka Dhaba' मालिक की सेहत में आया सुधार, अस्पताल के वेंटिलेटर से हटे

दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित 'बाबा का ढाबा' के मालिक 81 वर्षीय कांता प्रसाद की हालत में सुधार हुआ है. हालत में सुधार के चलते उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. सफदरजंग अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा कांता प्रसाद को थोड़ी देर पहले ही वेंटिलेटर से हटा दिया गया है.

'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 20 जून : दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर (Malviya Nagar) में स्थित 'बाबा का ढाबा' के मालिक 81 वर्षीय कांता प्रसाद की हालत में सुधार हुआ है. हालत में सुधार के चलते उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. सफदरजंग अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा कांता प्रसाद (Kanta Prasad) को थोड़ी देर पहले ही वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. उनकी हालत में पहले से सुधार है. दरअसल कांता प्रसाद द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया था.

बाबा के बेटों ने आईएएनएस को जानकारी देते हुए बताया कि, पिताजी जी की सेहत में सुधार होने के कारण कुछ देर पहले ही पिताजी को वेंटिलेटर से हटाया गया है लेकिन अभी वह किसी से बात नहीं कर पा रहें हैं. दरअसल बाबा का धाबा मालिक कांता प्रसाद पिछले साल तब सुर्खियों में आए थे, जब उनका लॉकडाउन के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में उनके ढाबे में ग्राहकों की कमी और आर्थिक संकट के बारे में बात कही गई थी. जिसके बाद बाबा का रातों रातों सुर्खियों में छा गए और उन्हें देशभर से आर्थिक मदद की गई. यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता नाना पटोले का बड़ा हमला, कहा- कोरोना महामारी में केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से कई लोगों की जान गई

बाबा का यह वीडियो यू-ट्यूबर गौरव वासन ने शूट करके अपलोड किया था, लेकिन बाद में बाबा कांता प्रसाद द्वारा गौरव वासन के खिलाफ पैसों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई. बाबा को मिली आर्थिक सहायता से उन्होंने एक रेस्टोरेंट खोल लिया लेकिन यह रेस्टोरेंट ज्यादा दिन नहीं चल सका था. महामारी के चलते लगा लॉकडाउन में ग्राहक न आना और कमाई न होने के कारण बाबा को रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा, जिसके बाद बाबा फिर अपने पुराने ढाबे पर लौट आए थे. हाल ही में एक बार फिर से गौरव वासन और कांता प्रसाद की मुलाकात हुई थी, जिसमें बुजुर्ग ने यू-ट्यूबर से माफी मांग ली थी.

Share Now

\