जम्मू-कश्मीर में नाबालिग बच्ची के साथ रेप, आरोपी पाखंडी बाबा गिरफ्तार

जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले (Ramban District) में खुद को 'पीर' बताने वाले एक पाखंडी को एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) से कई बार दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-File Photo)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले (Ramban District) में खुद को 'पीर' बताने वाले एक पाखंडी को एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) से कई बार दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी. मामला प्रकाश में तब आया जब 13 वर्षीय किशोरी के घरवालों को उसके गर्भवती होने की बात पता चली. जिसके बाद परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस में दी.

पुलिस के बयान के अनुसार, गर्भवती होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने आगे बताया कि, आरोपी पीर कासिम (50) गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। हालांकि शुक्रवार को पुलिस ने उसे बनिहाल क्षेत्र से गिरफ्तार कर ही लिया.

Share Now

\