Ayushman Bharat Scheme: दिल्ली में आज से शुरू हुई आयुष्मान भारत आरोग्य योजना, ₹10 लाख तक का करा सकेंगे मुफ्त में इलाज
(Photo Credits Pixabay)

Ayushman Bharat Scheme:  दिल्ली में  आज आयुष्मान भारत आरोग्य योजना के तहत 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया गया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) की मोहल्ला क्लीनिक योजना पर तीखा हमला बोला. सीएम गुप्ता ने कहा, "मोहल्ला क्लीनिक एक घोटाला था. इनमें न तो देखभाल थी, न दवाएं. इनका उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना था. नालों और कूड़े के ढेर के पास बने इन क्लीनिकों में प्रति मरीज 40 रुपये के हिसाब से डॉक्टरों को भुगतान होता था, जिससे इलाज की गुणवत्ता की कल्पना की जा सकती है.

इसी क्रम में, दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बाबर रोड डिस्पेंसरी में एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सोच के परिणामस्वरूप ये केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें मुफ्त इलाज, दवाएं, फिजियोथेरेपी, और वेलनेस सेंटर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे छोटी-मोटी बीमारियों के लिए लोगों को बड़े अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह भी पढ़े: Ayushman Bharat Scheme: दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना शुरू, 10 लाख रुपये का मिलेगा स्वास्थ्य बीमा कवरेज (Watch Video)

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने यमुना विहार के बी ब्लॉक में एक अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक की आलोचना करते हुए कहा, "मोहल्ला क्लीनिक इतने छोटे थे कि लोग प्रवेश करते ही गिर जाते थे। वहां टेस्ट की सुविधा नहीं थी. लेकिन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में टेस्ट की सुविधा होगी और लोग योग भी कर सकेंगे.

खजूरी खास में मंत्री कपिल मिश्रा ने भी एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया, जहां जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ अधिकारी, और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी.

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत दिल्ली में 2406 करोड़ रुपये की लागत से 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए हैं. दिल्ली सरकार, नगर निगम, और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की 33 डिस्पेंसरियों को इन केंद्रों के रूप में विकसित किया गया है.

14 जून को होनी थी

इन केंद्रों की शुरुआत 14 जून को होनी थी, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. आज दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्री अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इन केंद्रों का उद्घाटन करेंगे, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य सेवाएं और सुलभ होंगी.

मिलेगा 10 लाख तक का मुफ्त इलाज

इस योजना के तहत गरीबों को 10 लाख रूपये तक का मुफ्त में इलाज करा सकेंगे. यानि देश की राजधानी दिल्ली में जिस गरीब व्यक्ति के पास आयुष्मान भारत आरोग्य योजना का कार्ड रहेगा. उसे इलाज के लिए पैसे नहीं देंगे होंगे.

(इनपुट एजेंसी)