BREAKING: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मंदिर ट्रस्ट तो आया धमकी भरा ईमेल; सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
Ayodhya Ram Mandir | PTI

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया है. यह धमकी भरा मेल सोमवार रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट को भेजा गया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और साइबर सेल ने तुरंत जांच शुरू कर दी है.

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अधिकारी महेश कुमार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया. इसके साथ ही अयोध्या, बाराबंकी और आसपास के ज़िलों में सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है. हर संदिग्ध गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

हाई अलर्ट पर प्रशासन

गौरतलब है कि अयोध्या का राम मंदिर वर्ष 2024 में सबसे ज़्यादा घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने वाला धार्मिक स्थल बन चुका है. लगभग 13.55 करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए, जोकि ताजमहल से भी ज्यादा है. ऐसे में मंदिर की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पहले से ही हाई अलर्ट पर था, लेकिन अब धमकी मिलने के बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई है.

पुलिस की विशेष टीमें ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हैं. साइबर विशेषज्ञ मेल की लोकेशन और तकनीकी सुराग खंगाल रहे हैं. वहीं, ट्रस्ट और प्रशासन की ओर से भक्तों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है.