यूपी को डेल्टा वेरिएंट से बचाने के लिए मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने सराहा

ऑस्ट्रेलिया के संसद सदस्य क्रेग केली ने उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जमीन पर उतर कर मेहनत की है. राज्य को डेल्टा वैरिएंट से बचाने का उनका प्रयास सराहनीय है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

लखनऊ, 02 जुलाई : ऑस्ट्रेलिया (Australia) के संसद सदस्य क्रेग केली ने उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जमीन पर उतर कर मेहनत की है. राज्य को डेल्टा वैरिएंट से बचाने का उनका प्रयास सराहनीय है. केली ने कहा कि आइवरमेक्टिन के प्रयोग साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को सराहा है. सांसद क्रेग केली ने कहा कि 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश ने आइवरमेक्टिन टैबलेट का प्रयोग कर दूसरी लहर पर अंकुश लगाया है.

केली ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 230 मिलियन है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट डेल्टा पर लगाम लगाई है. यूपी में आज कोरोना के दैनिक केस 182 है, जबकि यूके की जनसंख्या 67 मिलियन है और दैनिक केस 20 हजार 479 हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए यूपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की सलाह अनुसार प्रदेश में आइवरमेक्टिन को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयोग किया इसके साथ ही डॉक्सीसाइक्लिन को भी उपचार के लिए प्रयोग में लाया गया. बता दें कि यूपी देश का पहला राज्य था जिसने बड़े पैमाने पर रोगनिरोधी और चिकित्सीय उपयोग में आइवरमेक्टिन का प्रयोग किया. यह भी पढ़ें : COVID-19 Update: पूरे विश्व में कोरोना के 18.25 करोड़ से ज्यादा मामले

योगी के यूपी मॉडल की चर्चा चारो ओर है. कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को बांबे हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट, डब्ल्यूएचओ ने भी सराहा है. ट्रिपल टी, मेडिकल किट वितरण समेत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य युद्धस्तर पर किया गया.

Share Now

\