BREAKING: अतुल सुभाष सुसाइड केस में एक्शन में बेंगलुरू पुलिस, पत्नी निकिता सिंघानिया के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद पूछताछ के लिए जौनपुर रवाना!
(Photo Credits Twitter)

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में भाई की शिकायत पर बेंगलुरू पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया समेत ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करने बाद पूछताछ बेंगलुरू से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई है. बेंगलुरू के आला अधिकारियों के अनुसार मामले में जांच के लिए एक टीम बनाई गई है. उनकी वह टीम पहले लखनऊ पहुंचेगी. इसके बाद जौनपुर निकिता सिंघानिया के घर पहुंचेगी. जहां पर पुलिस निकिता सिंघानिया और उनकी मां, भाई और चाचा से मामले में पूछताछ करेगी.

बेंगलुरू पुलिस के अनुसार मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 और धारा 3(5) के तहत केस दर्ज किया है. एआई इंजीनियर अतुल सुभाष  के आत्महत्या मामले में डीसीपी शिवकुमार गुनारे ने कहा कि बेंगलुरू में अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली. उसके भाई ने मराठाहल्ली थाने में शिकायत दी है कि उनके भाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई मामले चल रहे हैं. उसकी पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों ने इन मामलों को निपटाने के लिए पैसे की मांग की थी। उन्होंने अतुल सुभाष परेशान किया, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.हमने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़े: Atul Subhash Full Video: झकझोर देने वाला सुसाइड केस! आत्महत्या से पहले क्या बोले अतुल सुभाष? जज रीता कौशिक पर लगाए गंभीर आरोप

 पत्नी निकिता सिंघानि समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज: 

दरअसल अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरू पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां, भाई और उनके चाचा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की, जिसमें आरोप लगाया गया कि अतुल सुभाष को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. जिस प्रताड़ना से परेशान होकर अतुल ने ख़ुदकुशी की.

9 दिसंबर को की खुदकुशी

पत्नी से परेशान अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को खुदकुशी की. क्योंकि वह काफी परेशान था. मरने से पहले उसने एक घंटे 20 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया. उसका कहना था कि क्योंकि मामला जौनपुर की अदालत में चल रहा है इसलिए उसे बार बार वहां जाना पड़ता है/ इतना ही नहीं अदालत के आदेश पर अतुल हर महीने बेटे के भरण पोषण के लिए 40 हजार रुपये भी दे रहे थे. हालांकि, अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया की तनख्वाह 78 हजार रुपये है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष कौन हैं

अतुल सुभाष AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. वे बेंगलुरू में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर रहे थे. लेकिन पत्नी के साथ कोर्ट में चल रहे पारिवारिक विवाद में उन्होंने एक सुसाइड नोट और 1.5 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग के बाद खुद सुसाइड कर लिया. जिस सुसाइड में उन्होंने अपनी पत्नी समेत परिवार वालों के साथ ही जिले की महिला जज को जिम्मेदार ठहराया है.

आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर:

टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; निमहंस – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; आईकॉल – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मानसिक स्वास्थ्य फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525।

पुरुषों की हेल्पलाइन नंबर:

मिलाप: 9990588768; अखिल भारतीय पुरुष हेल्पलाइन: 9911666498; पुरुष कल्याण ट्रस्ट: 8882498498.