Bangladesh Violence: बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बॉर्डर से प्रदर्शनकारियों को भगाया

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बड़े घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज शाम को बांग्लादेशी नागरिकों का एक बड़ा ग्रुप उत्तर बंगाल से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर विभिन्न जगहों पर इकट्ठा हो गया था.

Indian Army

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बड़े घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज शाम को बांग्लादेशी नागरिकों का एक बड़ा ग्रुप उत्तर बंगाल से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर विभिन्न जगहों पर इकट्ठा हो गया था. वे सभी भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश, नागरिक प्रशासन और बीएसएफ कर्मियों की मदद से उन्हें तितर-बितर किया गया.

इस घटना को देखते हुए बांग्लादेश की सीमा से लगे सभी राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मिजोरम सरकार ने एहतियात बरतते हुए आज शाम से लॉन्गतलाई जिले में बांग्लादेश-म्यांमार से लगती भारत की सीमा के पास पाबंदियां लगा दी है.

ये भी पढें: BJP On Bangladesh Violence: ‘बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी हो सकते हैं’, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर BJP नेता ने जताई आपत्ति

बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में बॉर्डर पर लगायी गईं पाबंदियां

मिजोरम सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश में मौजूदा अशांति के मद्देनजर ये पाबंदियां लगायी गयी हैं. सीमा के तीन किलोमीटर के दायरे में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक लोगों की आवाजाही पर सख्त पाबंदी होगी. इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कानूनी दंड मिलेगा. यह आदेश इसे जारी करने की तारीख से अगले दो महीने तक या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. मिजोरम पुलिस किसी भी अवैध प्रवासन को रोकने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ मिलकर काम कर रही है. हालांकि, अब तक पड़ोसी देश से अवैध प्रवासन की कोई रिपोर्ट नहीं है.

बता दें, मिजोरम के तीन जिलों लॉन्गतलाई, ममित और लुंगलेई में 318 किलोमीटर तक भारत की सीमा बांग्लादेश से सटी है. लॉन्गतलाई बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर निषेधाज्ञा जारी करने वाला पहला जिला है.

एजेंसी इनपुट के साथ...

Share Now

\