Video: महाराष्ट्र के अकोला में किसान को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, कांग्रेस नेता विजय वड्डेटीवार ने सरकार पर साधा निशाना
अकोला जिले में एक साहूकार की ओर से किसान को ट्रैक्टर से कुचलने की घटना सामने आई है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य में सनसनी मच गई है. इस मुद्दे पर अब कांग्रेस के पूर्व मंत्री और नेता विजय वडेट्टीवार ने सरकार को घेरा है.
अकोला जिले में एक साहूकार की ओर से किसान को ट्रैक्टर से कुचलने की घटना सामने आई है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य में सनसनी मच गई है. घटना अकोला जिले के तेल्हारा तहसील के मनबदा गांव की है. जानकारी के मुताबिक़ साहूकार शेलके भाईयों ने गांव के गतमाने परिवार को कर्ज दिया था. जिसके कारण अब यह मामला कोर्ट में है. शेलके ने कर्ज को लेकर पीड़ित किसान के खेत पर कब्ज़ा करने की कोशिश की.
इसका विरोध करने पर पीड़ित और उसके परिवार पर साहूकार और उसके लोगों ने हमला कर दिया. इस वीडियो में दिख रहा है की पीड़ित किसान को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार पीड़ित के पिता पर भी हमला किया गया. महिलाएं भी वीडियो में चीखती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई की है. यह भी पढ़े :MP Shocker: छिंदवाड़ा में दो पुलिस वालों की रहस्यमय मौत, बीयर पीने के बाद बिगड़ी थी तबियत
देखें वीडियो :
यह वीडियो अपने ट्विटर एक्स हैंडल से शेयर करते हुए कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री विजय वड्डेटीवार ने भी सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है की ,' साहूकार की ओर से किसान को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश. उन्होंने लिखा है की महायुती की सरकार में अवैध साहूकारी ने फिर सिर उठाया है और अब खरीफ के समय पर किसानों को परेशान करने का काम अवैध साहूकारों की ओर से किया जा रहा है.
उन्होंने कहा की,' किसानों को परेशान करनेवाले साहूकारों पर सख्त कार्रवाई की जाए. आगे उन्होंने लिखा की ,; एक्सीडेंट, ड्रग्स, गुंडे और भ्रष्ट अधिकारियों को पीठ पीछे छुपाने वाले महायुती सरकार की और से राज्य के किसानों को परेशान करनवाले साहूकारों के साथ सेटलमेंट नहीं करनी चाहिए.