AtmaNirbhar Bharat Package: शिक्षा को लेकर वित्त मंत्री के बड़े ऐलान- हर क्लास के लिए होगा अलग TV चैनल, विश्वविद्यालयों को दी गई ऑनलाइन कोर्स की अनुमति
शिक्षा क्षेत्रों में रिफॉर्म का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने ऐलान किया हर क्लास के लिए अलग TV चैनल होगा. उन्होंने बताया कि 100 विश्वविद्यालय को ऑनलाइन कोर्स की भी अनुमति दी गई है, इसके अलावा दिव्यांग छात्रों के लिए कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने रविवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से जुड़ी पांचवें और अंतिम चरण की घोषणाएं की. शिक्षा क्षेत्रों में रिफॉर्म का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने ऐलान किया हर क्लास के लिए अलग TV चैनल होगा. उन्होंने बताया कि 100 विश्वविद्यालय को ऑनलाइन कोर्स की भी अनुमति दी गई है, इसके अलावा दिव्यांग छात्रों के लिए कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे. निर्मला सीतारमण ने बताया कि जरूरतमंद छात्र जिनपर इंटरनेट नहीं है वे स्वंय प्रभा डीटीएच सेवा से पढ़ सकते हैं. फिलहाल ऐसे तीन चैनल, इसमें 12 नए चैनल जुड़ेगे. मुझे यकीन है कि ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में भी इससे काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा दीक्षा के जरिए ई-कॉन्टेंट मुहैया करवाया जाएगा. मनोदर्पण नाम से एक कार्यक्रम चलाया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा, वन क्लास, वन चैनल के तहत पहली से 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ने का नया तरीका दिया जाएगा. रेडियो, कम्यूनिटी रेडियो से भी पढ़ाई में मदद ली जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन एजुकेशन का इस्तेमाल किया गया है. सरकार ऑनलाइन लर्निंग पर पूरा ध्यान दे रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 200 नई पाठ्यपुस्तकें ई-पाठशाला में जोड़ी गईं.
100 विश्वविद्यालय को ऑनलाइन कोर्स की अनुमति दी गई-
वित्त मंत्री ने कहा, लाइव इंटरएक्टिव चैनल जोड़े जा सकें इसलिए भी काम किया जा रहा है. राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे 4 घंटे का कंटेट दें, जिसे लाइव चैनलों पर दिखाया जा सके. पीएम ई-विद्या प्रोग्राम के तहत डिजिटल ऑनलाइन प्रोग्राम लॉन्च किए जाएंगे. दीक्षा स्कूल एजुकेशन के लिए वन नेशन वन डिजिटल प्लेटफॉर्म तुरंत शुरू किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा, प्रधानमंत्री ने कहा था कि जान है तो जहान है. देश संकट के दौर से गुजर रहा है. पीएम ने यह भी कहा था कि आपदा को अवसर में बदलने की जरूरत है. संकट का दौर नए अवसर भी खोलता है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना के बाद की तैयारियों पर भी सरकार का ध्यान है. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हो सकता है थोड़ी बहुत कमी रही होंगी लेकिन प्रयासों में आगे भी कोई कमी नहीं करेंगे.