AtmaNirbhar Bharat Package: केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए दिए 15 हजार करोड़, स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश में कोरोना महामारी के बीच मुश्किल में आई अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज से संबंधित पांचवां और आखिरी एलान कर रही है. इस बीच उन्होंने कहा, 'आज हमारे पास पीपीई के तीन सौ से ज्यादा घरेलू निर्माता हैं, इस महामारी के आने से पहले हमारे पास पीपीई का एक भी निर्माता नहीं था.
नई दिल्ली: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश में कोरोना महामारी के बीच मुश्किल में आई अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज से संबंधित पांचवां और आखिरी ऐलान कर रही है. इस बीच उन्होंने कहा, 'आज हमारे पास पीपीई (PPE) के तीन सौ से ज्यादा घरेलू निर्माता हैं, इस महामारी के आने से पहले हमारे पास पीपीई का एक भी निर्माता नहीं था. हम पहले ही 51 लाख पीपीई और 87 लाख N95 मास्क की आपूर्ति कर चुके हैं और 11.08 करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की आपूर्ति कर चुके हैं.
इसके अलावा वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने 15000 करोड़ की योजना की घोषणा की थी जिसमें से 4113 करोड़ राज्यों को दे दिया गया है. आवश्क वस्तुओं पर 3750 करोड़ खर्च किया गया. टेस्टिंग लैब्स और किट्स पर 505 करोड़ खर्च किया गया. मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ अतिरिक्त जारी किया गया.
यह भी पढ़ें- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं का स्वागत किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि गरीबों को खाना मुहैया करा रहे हैं. इसके अलावा कैंप में रह रहे लोगों तक भी मदद पहुंच रही है. गरीबों तक फौरन आर्थिक मदद पहुंचा रहे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कुल 20 करोड़ जनधन खातों में पैसे डाले गए हैं. जरूरतमंदों को सीधे कैश पहुंचा रहे हैं. 16,394 करोड़ सीधे खाते में ट्रांसफर किये गए. 6.81 करोड़ उज्जवला सिलेंडर बांटे गए.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण ने मौजूदा तकनीक का इस्तेमाल किया और इसलिए नकदी का डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर कर पाए. 2,000 रुपये की एक बार नकदी ट्रांसफर 8.19 करोड़ किसानों तक पहुंची है और इसकी कुल लागत 16,394 करोड़ है.
यह भी पढ़ें- आर्थिक पैकेज की चौथी किश्त: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान- डिफेंस में FDI बढ़ाकर 49 से 74 फीसदी की गई
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, दालें भी 3 महीने पहले एडवांस में दे दी गईं. मैं FCI, NAFED और राज्यों के ठोस प्रयासों की सराहना करती हूं जिन्होंने लॉजिस्टिक की इतनी बड़ी चुनौती के बाद भी इतनी ज्यादा मात्रा में दालें और अनाज बांटा.
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम जो वृद्ध, अपंग और विधवाओं के लिए शुरू किया गया था उसके तहत 2 करोड़ 81लाख लाभार्थियों को 2,807करोड़ रुपए अब तक ट्रांसफर कर दिया गया है. इसमें कुल 3000 करोड़ ट्रांसफर करना था.