नई दिल्ली: आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. इस फैसले से दिल्ली की राजनीति में नया अध्याय शुरू हो रहा है. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) पिछले कुछ सालों में पार्टी के लिए संकटमोचक और बेखौफ नेता के रूप में उभरी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका मिर्जापुर से एक खास कनेक्शन है? आइए जानते हैं उनके जीवन और उनके पति प्रवीण सिंह के बारे में, जो हमेशा लाइमलाइट से दूर रहते हैं.
Delhi's New CM: अरविंद केजरीवाल का CM पद से इस्तीफा, आतिशी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा.
आतिशी और प्रवीण सिंह की कहानी
आतिशी के पति का नाम प्रवीण सिंह है, जो बेहद पढ़े-लिखे और सुलझे हुए व्यक्ति हैं. वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं और शांतिपूर्वक अपने काम में लगे रहते हैं. आतिशी और प्रवीण की शादी साल 2004 में मिर्जापुर के अनंतपुर गांव में हुई थी. प्रवीण सिंह मिर्जापुर के निवासी हैं और पंजाब सिंह के पुत्र हैं. उनकी और आतिशी की मुलाकात एक सामान्य प्लेटफॉर्म पर हुई थी, जहां दोनों ने ग्रामीण विकास और ग्राम स्वराज के सिद्धांतों पर काम करने की इच्छा जताई थी.
प्रवीण सिंह की शिक्षा और करियर
प्रवीण सिंह ने देश के दो शीर्ष शिक्षा संस्थानों से पढ़ाई की है. उन्होंने आईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) और आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट), अहमदाबाद से अपनी शिक्षा पूरी की है. इन संस्थानों से डिग्री लेने के बाद, वे चाहें तो बड़े कॉर्पोरेट्स में काम कर सकते थे और मोटी तनख्वाह वाली नौकरियां कर सकते थे, लेकिन उन्होंने इसे छोड़कर गांवों में काम करना चुना. उनका उद्देश्य गांवों में शिक्षा और जागरूकता फैलाना था, और इस मिशन में आतिशी ने उनका पूरा साथ दिया.
साथ मिलकर किया काम
साल 2007 में, आतिशी और प्रवीण ने मिलकर मध्य प्रदेश में एक कम्यून स्थापित किया, जिसका उद्देश्य महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करना था. उन्होंने गांवों में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ ऑर्गेनिक खेती और व्यावहारिक शिक्षा पर काम किया. इस परियोजना ने न केवल उन्हें पेशेवर रूप से एक-दूसरे से जोड़ा, बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी वे जीवनसाथी बन गए.
सियासत में आतिशी का कदम
आतिशी जब अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आईं, तो उन्होंने राजनीति में कदम रखा. उनके आत्मविश्वास और बेखौफ अंदाज ने उन्हें आम आदमी पार्टी का एक प्रमुख चेहरा बना दिया. पिछले कुछ सालों में, आतिशी ने पार्टी के संकट के समय में मजबूती से अपनी भूमिका निभाई और अब वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.
मार्लेना सरनेम
आतिशी ने अपने पति के उपनाम सिंह को अपने नाम के साथ जोड़ा, जिससे वह आतिशी मार्लेना बनीं. हालांकि प्रवीण सिंह ने कभी सार्वजनिक तौर पर खुद को लाइमलाइट में नहीं रखा, लेकिन आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या वे मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ रहेंगे? प्रवीण सिंह की एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है, जिससे पता चलता है कि वे बेहद लो-प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं.