Bihar Politics: नीतीश कुमार के इशारे पर मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी की गई... गिरिराज सिंह का सीएम पर बड़ा आरोप
Giriraj Singh | PTI

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया में बुधवार शाम को मूर्ती विसर्जन के दौरान हुए बवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. गिरीराज सिंह ने आरोप लगाया कि "नीतीश कुमार के इशारे पर मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी की गई." केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'नीतीश कुमार हिंदू मूर्ती पूजा बंद करवा रहे हैं. बेगूसराय में हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है. कभी शिव मंदिर तोड़ा जाता है तो कभी जूलूस पर पथराव होता है. झूठे केसों में हिंदुओं को फंसाया जा रहा है. नीतीश कुमार ने सत्ता की बागडोर तेजस्वी यादव को सौंपने का फिर दिया संकेत.

गिरिराज सिंह ने कहा, नीतीश बाबू कह दें कि बेगूसराय से हिंदू पलायन कर दें, मूर्ती पूजन बंद कर दें, तो आने वाले दिनों में इसका खामियाजा एक-एक हिंदू राजनीतिक दृष्टी से लेगा." बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘बेगूसराय में हाल के दिनों में कई सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण केवल हिंदुओं को दोषी ठहराया जाता है.’’सिंह ने कहा, ‘‘मुझे आशंका है कि फिर से न्याय नहीं मिलेगा और ताजा घटना का पूरा दोष हिंदुओं पर मढ़ दिया जाएगा.’’

बता दें कि बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार को दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाली गई यात्रा के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेन्द्र कुमार ने बताया कि झड़प बलिया बाजार इलाके में हुई जहां यात्रा के गुजरने के दौरान एक पत्थर फेंका गया. एसपी ने बताया कि इसके बाद दोनों ओर से पथराव हुआ और सड़क किनारे की कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई.

एसपी ने बताया, ‘‘पुलिस की भारी तैनाती की गई है और सीसीटीवी फुटेज तथा प्रारंभिक पूछताछ के बाद चिह्नित किए गए 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे जांच की जा रही है.’’