मशहूर ज्योतिषाचार्य बेजान दारुवाला का अहमदाबाद में निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
ज्योतिषाचार्य बेजान दारुवाला

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में शुक्रवार को मशहूर ज्योतिषाचार्य बेजान दारुवाला (Bejan Daruwala) का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 89 वर्षीय प्रसिद्ध ज्योतिषी कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित थे और वेंटिलेटर पर थे. ज्योतिषाचार्य के बेटे ने बताया कि निमोनिया और ऑक्सीजन की कमी से उनके पिता की मृत्यु हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद देश के जानेमाने ज्योतिषाचार्य में से एक बेजान दारुवाला को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया था. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आज उन्होंने दम तोड़ दिया. हालांकि उनका परिवार इससे इनकार कर रहा है. ज्योतिषी प्रमोद गौतम का अजीबो- गरीब सलाह, कहा- कोरोनावायरस को रोकने के लिए यमराज को करें प्रसन्न

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने प्रसिद्ध ज्योतिषी बेजान दारुवाला के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा "प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री बेजान दारुवाला के निधन से दुखी हूं. मैं दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं."

ज्ञात हो कि भगवान गणेश के भक्त बेजान दारुवाला विदेशों में भी प्रसिद्ध थे. उन्हें ज्योतिष विद्या में निपुर्णता के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे. उन्होंने साल 2014 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत की भविष्‍यवाणी की थी. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के दिवंगत नेता संजय गांधी (Sanjay Gandhi) की भी मौत की भविष्यवाणी की थी.