असम: तिनसुकिया में उल्फा उग्रवादियों ने किया हमला, 5 लोगों की हुई मौत
असम के तुनसुकिया में उल्फा उग्रवादियों के हमले की खबरे है. ताजा जानकारी के मुताबिक, इस संदिग्ध उग्रवादी हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है. खबर है कि उल्फा (ULFA) उग्रवादियों ने इन लोगों को अगवा करके गोली मारी थी, इस हमले में पांच लोगों को जान चली गई है.
गुवाहाटी: असम के तिनसुकिया में उल्फा उग्रवादियों के हमले की खबरे है. ताजा जानकारी के मुताबिक, इस संदिग्ध उग्रवादी हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है. खबर है कि उल्फा (ULFA) उग्रवादियों ने इन लोगों को अगवा करके गोली मारी थी, इस हमले में पांच लोगों को जान चली गई है. दरअसल, यह घटना गुरुवार की रात करीब पौने आठ बजे की है. बताया जा रहा है कि कुछ उग्रवादियों ने छह युवाओं को उठा लिया था. इसके बाद उग्रवादी इन युवाओं को ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे ले गए और उन्हें गोली मार दी.
उग्रवादियों के इस हमले में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस हमले में एक अन्य घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के बाद असम पुलिस के एडीजीपी मुकेश अग्रवाल ने कहा है कि इस हमले के पीछे उल्फा (आई) के उग्रवादियों का हाथ है. यह भी पढ़ें: आतंकियों के बाद अब नक्सलियों को भी मुहतोड़ जवाब देंगे भारतीय सुरक्षाबल, बनाया ये 'मास्टर प्लान'
उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हमले की निंदा की है और इस हमले में श्यामलाल बिस्वास, अनंत बिस्वास, अभिनाश बिस्वास, सुबोध दास की हत्या पर शोक जताया है. इस हमले पर उन्होंने सवाल किया है कि क्या यह एनआरसी की वजह से हुआ है?
उन्होंने कहा है कि इन लोगों की मौत पर दुख और मृतकों के परिजनों से संवेदना जाहिर करने के लिए उके पास शब्द ही नहीं हैं. उन्होंने मांग की है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें तुरंत सजा दी जाए.