नेशनल सिटिजन रजिस्टर (NRC) की अंतिम लिस्ट जारी कर दी गई है. एनआरसी के स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रतीक हजेला के मुताबिक, अंतिम सूची में 19 लाख 6 हजार 657 लोग बाहर हैं. वहीं इस लिस्ट के जारी होने के बाद देश की राजनीति में घमासान मच गया है. विपक्ष जहां सरकार पर हमला कर रही है. वहीं असम में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) ने हम एनआरसी की खामियों को दूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपील करेंगे. वहीं इस बीच गृह राज्य मंत्री अमित शाह दो दिनों के लिए असम के दौरे पर जा रहे हैं. एनआईए की खबर के मुताबिक अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 8 सितंबर को गुहाटी नॉर्थ ईस्ट काउंसिल मीटिंग (North East Council Meeting) में हिस्सा लेंगे.
खबरों के मुताबिक इस दौरान अमित शाह पूर्वोत्तर के 8 राज्यों के राज्यपालों और सीएम से मुलाकात करेंगे. बैठक में राज्यों में शुरू हुए विकास कार्यों का जायजा लेंगे. वहीं अमित शाह का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह भी पढ़ें:- पीएम नरेंद्र मोदी को मिलेगा एक और पुरस्कार, स्वच्छ भारत मिशन के लिए यूएस में किया जाएगा सम्मानित
Home Minister Amit Shah will be on a two-day visit to Guwahati (Assam) from September 8 to attend North East Council Meeting. (File pic) pic.twitter.com/BEBgPJ6kRV
— ANI (@ANI) September 2, 2019
गौरतलब हो कि असम में बहुप्रतीक्षित एनआरसी की अंतिम सूची शनिवार को ऑनलाइन जारी कर दी गई थी. एनआरसी में शामिल होने के लिए 3,30,27,661 लोगों ने आवेदन दिया था. इनमें से 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया है. मंत्रालय ने कहा, असम में रहने वाले किसी व्यक्ति के अधिकारों पर एनआरसी से बाहर किये जाने का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था, जिन लोगों के नाम अंतिम सूची में नहीं है, उन्हें हिरासत में नहीं लिया जायेगा और कानून के तहत उपलब्ध सभी विकल्पों का इस्तेमाल कर लेने तक उन्हें पहले की तरह ही सभी अधिकार मिलते रहेंगे.