योगी सरकार ने एशियाड में गोल्ड जीतने वाले सौरभ चौधरी को दिया 50 लाख रूपये का इनाम
सीएम योगी आदित्यनाथ और सौरभ चौधरी ( Photo Credit: PTI )

नई दिल्ली. भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी एशियाई खेलों में पदार्पण करने के साथ ही मंगलवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जिसके बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौरभ चौधरी को ईनाम स्वरूप 50 लाख देने की घोषणा की है. सौरभ चौधरी मेरठ के रहने वाले हैं. सीएम आदित्यनाथ ने सौरभ को उत्तर प्रदेश के लिए पदक लाने की इस सफलता के लिए बधाई दी.

सौरभ ने एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 अंक हासिल किए और सोना जीता. इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियाई खेलों की इस स्पर्धा में अभिषेक वर्मा की बदौलत भारत को कांस्य पदक भी हासिल हुआ. इस जीत के साथ भारत के खाते में कुल तीसरा स्वर्ण पदक आ चुके है.

बता दें कि फाइनल में पहले पांच निशानों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सौरभ दूसरे और अभिषेक चौथे स्थान पर थे. इसके बाद दोनों ने अपनी लय बरकरार रखते हुए शीर्ष-3 खिलाड़ियों में जगह बनाई. यहां एक गलत निशाने के कारण अभिषेक स्वर्ण पदक से चूक गए और उन्हें कांस्य से संतोष करना पड़ा.