कोरोना वायरस: अब सफदरजंग थाने में तैनात ASI की रिपोर्ट पॉजिटिव, दिल्ली पुलिस में तीसरा मामला

दिल्ली पुलिस में कोरोना संदिग्धों, पॉजिटिव्स की संख्या बढ़ती जा रही है. अब सफदरजंग थाने में तैनात एक एएसआई की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. अब तक दिल्ली में तीन पुलिकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.

कोरोना वायरस: अब सफदरजंग थाने में तैनात ASI की रिपोर्ट पॉजिटिव, दिल्ली पुलिस में तीसरा मामला
भारत में कोरोना वायरस से हाहाकार (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में कोरोना (Coronavirus) संदिग्धों, पॉजिटिव्स की संख्या बढ़ती जा रही है. अब सफदरजंग थाने में तैनात एक एएसआई की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. अब तक दिल्ली में तीन पुलिकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. फिलहाल एहतियातन उन सभी 22 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है, जो इस एएसआई के संपर्क में आये थे. एहतियातन क्वारंटाइन किये गये लोगों में 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसके अलावा एसएचओ और उनका रीडर व ड्राइवर पहले से ही सेल्फ होम-क्वारंटाइन में हैं.

इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर तैनात हवलदार भी चार-पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिला था. उसे इलाज के लिए फिलहाल एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग : विपक्ष ने कर्मियों का विशेष भत्ता बढ़ाने का दिल्ली सरकार से अनुरोध किया

उल्लेखनीय है कि शनिवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने पुलिस अफसरों को हिदायत दी थी कि, वे और दिल्ली पुलिस के तमाम जवान खुद को बचाते हुए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग सख्ती से लागू करवाएं. सोशल डिस्टेंसिंग लागू न करवा पाने के आरोपी अमर कालोनी और बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के एसएचओ लाईन हाजिर किये जा चुके हैं.


संबंधित खबरें

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रक्षाबंधन के दिन 20-25 लाख की चोरी, CCTV में VIDEO कैद

PIT-NDPS Act: दिल्ली पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा एक्शन, अब पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

Delhi: दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी, बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट का किया पर्दाफाश, 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार

\