भारत ने दिखाई दरियादिली, घुसपैठ के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को छोड़ा
बीएसएफ जवान (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ द्वारा शुक्रवार को पकड़े गए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को छोड़ दिया गया है. सौहार्द के तहत भारत सरकार ने यह कदम उठाया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को रामगढ़ सेक्टर से घुसपैठिये को पकड़ा था. सतर्क जवानों द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उससे सघन पूछताछ की गई.

जानकारी के मुताबिक घुसपैठिया पंजाब के बोइता-नारोवाल निवासी अशरफ पाकिस्तानी मुद्रा में 12 हजार रुपये साथ लेकर आया था. उसे शनिवार को दोपहर करीब 03:40 बजे बीएसएफ (BSF) ने पाकिस्तानी सेना को सौप दिया. बीएसएफ (BSF) ने सीमा पार करते पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को एक सद्भावना के संकेत के रूप में और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए रिहा किया गया.

बता दें कि इससे पहले बीएसएफ ने गुजरात में भी भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया था. पाकिस्तान के इस घुसपैठिए को बीएसएफ ने गुजरात से सटी सीमा से पकड़ा था. अभी हाल ही में 1 मार्च को पाकिस्तान ने भारत के जाबांज पायलट अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को भारत को सौंपा था.

यह भी पढ़े- पाकिस्तान पर टूटने वाला है मुसीबतों का पहाड़, छीन सकती है इमरान खान की कुर्सी ?

बीते 27 फरवरी को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के दौरान हवा में हुई लड़ाई के समय अभिनंदन अपने मिग 21 बाइसन सहित गिर गया था. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था. इससे पहले वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था. वह शुक्रवार की रात को भारत लौटे थे और उनका नायक की भांति भव्य स्वागत किया गया था.