मुंबई: क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) में आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका पर गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में सुनवाई हो रही है. आज इसपर एनसीबी अपना पक्ष रख रही है. कोर्ट में एएसजी अनिल सिंह एनसीबी का पक्ष रख रहे हैं. बता दें कि मुंबई तट के नजदीक क्रूज पर एनसीबी की छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ मिलने के मामले में 3 अक्टूबर को आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्तार किया गया था. एक बार फिर Aryan Khan के सपोर्ट में आए ऋतिक रोशन, लिखा- ये दुखद है.
एएसजी अनिल सिंह ने एनसीबी की तरफ से दलील देते हुए कहा कि आर्यन खान ड्रग्स का नियमित रुप से सेवन करता है. उन्होंने कहा, उनके पास ऐसे सबूत मौजूद हैं जो यह साबित करते हैं कि वो ड्रग्स मुहैया कराता था.
NCB कर रही है आर्यन की बेल का विरोध
Mumbai | Hearing in bail applications of Aryan Khan and others begins at Bombay High Court
ASG Anil Singh representing NCB says Accused no. 1 (Aryan Khan) is not a first time consumer of drugs, he was in contact with drug peddlers.
— ANI (@ANI) October 28, 2021
एएसजी अनिल सिंह ने कहा, अरबाज आर्यन खान के बचपन के दोस्त हैं. भले ही आप (ड्रग्स के) कब्जे में नहीं हैं, लेकिन आप साजिश का हिस्सा हैं, तो आप कानून की एक ही धारा के तहत दंडनीय होंगे.
एएसजी अनिल सिंह ने कहा, ''अगर हमने व्हाट्सएप चैट पर भरोसा किया, तो उसने (आर्यन खान) व्यावसायिक मात्रा में ड्रग्स की बिक्री करने की कोशिश की थी.' उन्होंने कहा, "एक्स्टसी व्यावसायिक मात्रा का था. यह नहीं कहा जा सकता कि दवा व्यक्तिगत उपभोग के लिए थी."
अनिल सिंह ने कहा कि अगर दो लोग साथ हैं और एक व्यक्ति को ड्रग्स के बारे में पता है और दूसरे को ड्रग्स के इस्तेमाल के बारे में पता है तो पहला व्यक्ति (आर्यन) भी साफ तौर पर इसका अधिकारी है. ये मामला ड्रग्स रखने और इसके इस्तेमाल की योजना बनाने के बारे में है.