Arunachal Helicopter Crash: सेना का अटैक हेलिकॉप्टर क्रैश; अब तक 4 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अरुणाचल प्रदेश में चीन से सटी LAC पर भारतीय सेना का अटैक हेलिकॉप्टर 'रुद्र' क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत कुल 5 लोग सवार थे. अभी तक 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बाकी एक के लिए सर्च ऑपरेशन चलया जा रहा है. भारतीय सेना ने इस सर्च एंड रेस्क्यू मिशन में तीन हेलिकॉप्टर लगाए हैं. Indian Army Cheetah Helicopter Crashed: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत. 

हादसा सुबह करीब 10 बजकर 43 मिनट पर हुई और खोज अभियान जारी है. अपर सियांग के एसपी जुम्मर बसर ने कहा कि दुर्घटना एक पहाड़ी क्षेत्र में हुई है. यह बेहद ही दूर-दराज का इलाका है. क्रैश के बाद एक स्थानीय वीडियो सामने आया है, जिसमें दूर एक पहाड़ पर घने जंगल में धुआं उठता दिखाई पड़ रहा है. हालांकि, सेना की तरफ से इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है.

वीडियो:

इस महीने राज्य में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दूसरी घटना है. पांच अक्टूबर को तवांग जिले में एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी.

मार्च में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास एक और चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस घटना में पायलट की भी मौत हो गई थी.