आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की पंजाब पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तारी 'आप' नेताओं की आराजकता का एक और सबूत: वीरेन्द्र सचदेवा
आम आदमी पार्टी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली, 2 फरवरी : दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि पंजाब के शहर खन्ना की पुलिस के द्वारा कल एक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दीपक गर्ग को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से पाकिस्तान में बने अवैध हथियार बरामद हुए हैं. जो आम आदमी पार्टी के आराजक रूप का एक और प्रमाण है.

गौरतलब है कि पंजाब के शहर खन्ना की पुलिस के द्वारा कल एक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दीपक गर्ग को गिरफ्तार किया गया था. जिसके पास से पाकिस्तान में बने अवैध हथियार बरामद हुए हैं. सचदेवा ने कहा है कि उक्त कार्यकर्ता की गिरफ्तारी दिल्ली के लिए भी खतरा एवं चिंता का विषय है. क्योंकि इस कार्यकर्ता दीपक गर्ग को दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह ने आम आदमी पार्टी मे शामिल करवाया था. और संभव है कि वह पहले कभी अवैध हथियार लेकर दिल्ली भी आया हो. यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया संकेत, केंद्रीय बजट की तर्ज पर बनेगा मध्य प्रदेश का बजट

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि यह गिरफ्तारी पंजाब पुलिस ने की है. तो अब आम आदमी पार्टी नेता यह भी नहीं कह सकते कि हमारे कार्यकर्ता को भाजपा ने फंसाया है. अंत में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अब यह साफ है कि दिल्ली, पंजाब, गुजरात जहां भी आम आदमी पार्टी पैर पसारती है, वहां इसके संबंध अवैध कार्य करने वाले आराजक तत्वों से जुड़े मिलते हैं.