COVID-19: तेलंगाना में एक दिन में कोविड-19 के करीब 6,000 नए मामले

तेलंगाना में कोविड-19 महामारी के 5,926 नए मामले आए हैं जो राज्य में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. राज्य में अभी तक 3.61 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

हैदराबाद, 20 अप्रैल : तेलंगाना में कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) के 5,926 नए मामले आए हैं जो राज्य में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. राज्य में अभी तक 3.61 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं संक्रमण से और 18 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 1856 हो गयी है. सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 19 अप्रैल रात आठ बजे तक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) में सबसे ज्यादा 793 नये मामले आए हैं, मेडचल मल्काजगिरि में 488 और रंगारेड्डी में 455 नए मामले आए हैं.

राज्य में अभी तक कुल 3,61,359 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में एक दिन में 2,029 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में अभी तक कुल 3,16,650 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. यह भी पढ़ें : Corona Pandemic: फरवरी की तुलना में चार गुना बढ़ाई गई मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई

राज्य में 42,853 लोगों का उपचार चल रहा है. सोमवार को 1.22 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 1.19 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी है.

Share Now

\