India-China Border Tension: आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने गलवान घाटी में चीन से झड़प में घायल हुए सेना के जवानों को कमेंडेशन कार्ड दिया, बॉर्डर के ताजा हालात का लिया जायजा

भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर हैं. दरअसल गलवान घाटी के पास दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं. इसके साथ ही चीन को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. चीन की इस कायराना हरकत के बाद भारत के रुख ने उसकी चिंता बढ़ा रखी है.

आर्मी चीफ ने घायल हुए जवानों को कमेंडेशन कार्ड दिया (Photo Credits-ADG PI)

 लद्दाख. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर जारी तनाव के बीच आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर हैं. दरअसल गलवान घाटी के पास दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं. इसके साथ ही चीन को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. चीन की इस कायराना हरकत के बाद भारत के रुख ने उसकी चिंता बढ़ा रखी है. चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में घायल हुए सैनिकों के आर्मी चीफ ने बुधवार को कमेंडेशन कार्ड (प्रशस्ति पत्र) देते हुए उनका हौसला बढ़ाया.

बता दें कि आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने पूर्वी लद्दाख में बॉर्डर पर तैनात सैनिकों से मुलाकात की और वहां के ताजा हालात का जायजा भी लिया है. इससे पहले मंगलवार को सेना प्रमुख नरवणे लद्दाख पहुंचे थे. वे सबसे पहले लेह स्थित सैनिक अस्पताल गए जहां झड़प में घायल हुए सैनिकों का इलाज चल रहा है. इस दौरान उन्होंने सैनिकों से मुलाकात कर उनका हाल जाना था. यह भी पढ़ें-India-China Face-Off in Galwan Valley: सस्त्र बलों को एलएसी पर चीन के किसी भी आक्रमक रवैए से बलपूर्वक निपटने की छुट सरकार ने दी

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि गलवान घाटी में भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद आर्मी चीफ पहली बार लद्दाख पहुंचे हैं. इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने लद्दाख का दौर कर ताजा हालात की जानकारी ली थी.

Share Now

\