आर्मी चीफ बिपिन रावत सुरक्षा हालात का जायजा लेने जाएंगे बीकानेर, जहां IAF ने गिराया था पाकिस्तानी ड्रोन

थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजस्थान के बीकानेर जाएंगे. बता दें कि सोमवार की सुबह बीकानेर जिले के नाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन को वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई विमान ने मार गिराया गया था.

आर्मी चीफ बिपिन रावत (Photo Credits: ANI)

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव (India-Pakistan Tension) की स्थिति लगातार जारी है. एक ओर जहां भारत आतंकवाद (Terrorism) का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है तो वहीं भारत (India) की चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान द्वारा लगातार नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर रहा है तो वहीं सोमवार को उसका एक ड्रोन भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था, जिसे मार गिराया गया. हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए देशभर में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

भारत के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, ताकि दुश्मन की किसी भी गुस्ताखी का कड़ा जवाब दिया जा सके. उधर, थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Army Chief Bipin Rawat) सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजस्थान के बीकानेर जाएंगे. बता दें कि सोमवार की सुबह बीकानेर जिले (Bikaner) के नाल सेक्टर (Nal Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई विमान (Sukhoi-30 MKI) ने मार गिराया गया था.

दरअसल, पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया, लेकिन इंडियन एयर डिफेंस रडार सिस्टम ने उसे स्कैन कर लिया. रडार इंटेलिजेंस द्वारा इसकी सूचना मिलने पर वायुसेना के सुखोई विमान ने इस पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. वायुसेना की यह कार्रवाई सोमवार की सुबह 11.30 बजे के आस-पास हुई है. यह भी पढ़ें: राजस्थान: भारतीय सीमा में घुस रहा था पाकिस्तानी ड्रोन, वायुसेना के सुखोई विमान ने बीकानेर में मार गिराया

गौरतलब है कि सुखोई-30 एमकेआई विमान ने एयर-टू-एयर मिसाइल के जरिए पाकिस्तानी यूएवी को हवा में ही मार गिराया. बता दें कि 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद यह दूसरा मौका है जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. इससे पहले 26 फरवरी को ही गुजरात के कच्छ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार मंडरा रहे पाकिस्तानी ड्रोन को वायुसेना ने स्पाइडर एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए डर्बी मिसाइल का उपयोग करके नष्ट कर दिया था.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\