Delhi Air Quality: दशहरे में हुई आतिशबाजी के कारण AQI बढ़ा, दिवाली से पहले दिल्ली के लोगों पर आफत, कुछ दिनों बाद ठीक होने के आसार
Credit-(Wikimedia commons)

Delhi Air Quality: दिल्ली में दशहरे के अवसर पर जमकर पटाखे फोड़े गए, जिसका परिणाम ये हुआ की दिल्ली प्रदुषण का स्तर काफी बढ़ गया है. दिल्ली का AQI 224 दर्ज किया गया है. ये जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दी है. बताया गया है की इस महीने ये सबसे ज्यादा AQI है.

अब दिल्ली के लोगों के लिए सबसे बड़ी बात ये है की आनेवाले कुछ दिनों में ही दिवाली का त्योहार है, हालांकि इसको लेकर पटाखों पर पाबंदी लगाई गई है, लेकिन इसके बावजूद लोग कही से भी लाकर पटाखे फोड़ते है, ऐसे में अब कुछ दिनों में और ज्यादा प्रदुषण बढ़ने के आसार है. ये भी पढ़े:Firecrackers Ban in Delhi: दिल्ली वालों को इस बार भी बिना आतिशबाजी के मनानी होगी दिवाली, पटाखे फोड़ने और बेचने पर लगा बैन, अधिसूचना जारी

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी के मुताबिक़ इस प्रदुषण में पराली के धुएं की हिस्सदारी भी शामिल है. इसमें परली के धुएं की हिस्सेदारी 0.442 फीसदी है. सोमवार को हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 0.458 थी और मंगलवार को ये बढ़कर 0.778 हो सकती है. डिसिजन सपोर्ट सिस्टम के मुताबिक़ खुले में कूड़ा जलने से होनेवाला धुआं 1.896 रहा. एनसीआर में फरीदाबाद की हवा सबसे साफ़ रही. यहां AQI 177 रहा है, जो मीडियम है. इसके साथ ही गाजियाबाद में 265, ग्रेटर नोएडा में 243 और गुरुग्राम में AQI 169 रहा.

दिल्ली में और आसपास के इलाकों में थोड़ी बहुत ठंड भी महसूस होने लगी है. रविवार को कई इलाकों में मिनिमम टेम्परेचर 16 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि मिनिमम टेम्परेचर सामान्य से एक डिग्री कम के साथ 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का कहना है की जल्द ही दिन के तापमान में कमी आएगी.