लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ‘मीटू‘ अभियान में हो रहे कथित मामलों के रहस्योद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए आज यौन शोषण के आरोपों से घिरे केन्द्रीय मंत्री एम. जे. अकबर को पद से हटाने की मांग की. सिंह ने यहां ‘भाषा‘ को बताया कि ट्वीटर पर जारी ‘मीटू‘ अभियान में 14 महिला पत्रकारों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री एम. जे. अकबर को तत्काल हटाया जाना चाहिये.
जब तक वह अपने पद पर रहेंगे, तब तक किसी भी पीड़ित को न्याय नहीं मिल सकता. पद का दुरुपयोग करते हुए वह 97 वकील खड़े करके अलग तरह का दबाव बना रहे हैं. यह भी पढ़े: #MeToo: प्रिया रमानी ने कहा- एमजे अकबर के मुकदमे से डरने वाली नहीं हूं, डटकर करूंगी सामना
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आखिर इस मामले में खामोश क्यों हैं . ‘बेटी बचाओ‘ की बात करने वाले मोदी आखिर देश की बेटियों पर ही हुई ज्यादतियों पर चुप क्यों हैं. सिंह ने कहा कि ‘मीटू‘ अभियान में लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए . उनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई होनी चाहिये.