कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के लाहौर में दिया बड़ा, कहा- NRC और NPR को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह में हैं मतभेद
अय्यर के इस बयान के बाद उन्होंने एक दूसरा बयान दिया हैं. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह के बीच मतभेद का दावा किया.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी और एनपीआर को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इस बीच एनआरसी और एनपीआर को लेकर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) का एक बयान आया है. उन्होंने दावा किया है कि एनआरसी- एनपीआर को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) के बीच मतभेद हैं.हालांकि उनके इस बयान के बाद बीजेपी उनका विरोध करना शुरू कर दी हैं
दरअसल कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को पाकिस्तान के लाहौर में सोमवार को आयोजित एक पैनल के के कार्यक्रम में चर्चा के लिए शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया था. जहां वे चर्चा के दौरान उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच NPR और NRC के मुद्दे पर दरार है.
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के इस बयान के बाद बीजेपी नेता उमा भारती ने अय्यर पर निशाना साधते हुए कहा कि पढ़े-लिखे शख्स हैं अय्यर, उन्हें विदेशी मामलों की अच्छी जानकारी है.पूरी प्लानिंग के साथ पाकिस्तान की मदद से भारत में अस्थिरता पैदा करने के लिए वहां गए। कांग्रेस 1947 की तरह हिंदू-मुस्लिम के बीच विभाजन पैदा करना चाहती है.
वहीं लाहौर से भारत वापस आने के बाद मणिशंकर अय्यर दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ धरने में पहुंचे उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी कुर्बानियां देनी हों, इसमें मैं भी शामिल होने को तैयार हूं. अब देखें कि किसका हाथ मजबूत है, हमारा या उस कातिल का. उनके जिस बयान का बीजेपी विरोध कर रही हैं.