CAA पर बवाल: उत्तर प्रदेश में हिंसा के दौरान अब तक 15 की मौत, सोमवार तक 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
उत्तर प्रदेश में हिंसा की तस्वीर (Photo Credit-IANS)

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून 2019 (Citizenship Act 2019) के खिलाफ देश में बवाल जारी है. उत्तर प्रदेश में CAA के विरोध में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लगातार कई दिनों से हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. उत्तर प्रदेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, CAA के विरोध प्रदर्शनों के दौरान अब तक 15 लोग मारे गए हैं.  हालांकि अनौपचारिक संख्या 22 बताई जा रही है. सूबे में पुलिस प्रशासन मुस्तैद है और हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. एहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश में रविवार को फिर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा सोमवार तक बंद रखने का फैसला किया गया है.

आईजी लॉ और आर्डर प्रवीण कुमार ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में दस दिसंबर से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनों में हिंसा के दौरान 15 लोगों की मौत हुई है. 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 4500 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया गया है. आईजी ने कहा- हिंसा में 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इनमें 57 को गोली लगी है, जो प्रदर्शनकारियों की ओर से चलाई गई है. हिंसा में भारी पैमाने पर प्रदर्शनकारियों ने अवैध हथियारों का उपयोग किया. अभी तक की कार्रवाई में 405 रिवॉल्वर और कट्टे बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने CAA पर दिया बयान, कहा- उपद्रव और हिंसा करने की छूट किसी को नहीं.

राज्य में तनाव बरकरार

तनाव को देखते हुए पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. बिजनौर, संभल, फिरोजाबाद, कानपुर, वाराणसी और मेरठ से मौतों की सूचना अधिकारियों को दी गई है. शनिवार को रामपुर में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. हाथी खाना चौक पर प्रदर्शनकारियों ने कथित रूप से पथराव किया. पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए के साथ इस दौरान लाठीचार्ज किया और आंसूगैस का इस्‍तेमाल किया.

कानपुर में शुक्रवार को नमाज के बाद भड़की हिंसा में कम से कम दो लोगों की मौत हुई. शुक्रवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा में छह लोग मारे गए थे, वहीं शनिवार को नौ मौतें हुई थीं. मेरठ जिले में चार लोगों की मौत हुई, वहीं जबकि वाराणसी में भगदड़ में लड़के की जान चली गई. बिजनौर में दो और लखनऊ और रामपुर में एक-एक व्यक्ति मारे गए. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर राज्य की स्थिति से उन्हें अवगत कराया.