'जेल का जवाब वोट से', केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में ‘आप’ का अभियान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘आप’ नेता शैली ओबेरॉय के नेतृत्व में मंगलवार को 'जेल का जवाब वोट से' हस्ताक्षर अभियान चलाया.

Arvind Kejriwal - ANI

नई दिल्ली, 21 मई : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘आप’ नेता शैली ओबेरॉय के नेतृत्व में मंगलवार को 'जेल का जवाब वोट से' हस्ताक्षर अभियान चलाया.

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "हम हस्ताक्षर के माध्यम से जनता का समर्थन ले रहे हैं. भाजपा की जो तानाशाही देश में चल रही है, जनता उसका जवाब देने के लिए तैयार है. बता दें कि गत 21 मार्च को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था. यह भी पढ़ें : इंडी गठबंधन घुसपैठ करने वाले मुसलमानों को बांटना चाहता है आपकी संपत्ति: सीएम योगी

इसके बाद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत मिली है. कोर्ट ने उन्हें गत 2 जून को सरेंडर करने का निर्देश दिया है. बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए इस अंतरिम जमानत पर सवाल उठाए हैं. जेल से बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

वो अपनी सभी चुनावी सभाओं में यही दावा कर रहे हैं कि अगर इस बार इंडिया गठबंधन सत्ता में आने में सफल रही, तो सलाखों के पीछे बीजेपी उन्हें नहीं पहुंचा सकेगी, इसलिए वो लगातार लोगों से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं. उधर बीजेपी लगातार 400 पार का नारा देकर इंडिया गठबंधन के जीते के दावे को खोखला बता रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\